Mobile Use :  स्मार्टफोन ने कई मायनों में लोगों की जिंदगी बदल दी है. आज यह अधिकतर लोगों की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है. चैटिंग, कॉलिंग व जरूरी काम के अलावा मोबाइल गेम खेलने व मनोरंजन का भी साधन बन चुका है. घर हो या बाहर या फिर ऑफिस आप हर जगह अधिकतर समय लोग मोबाइल का यूज करते दिख जाएंगे. इसी का नतीजा है कि मोबाइल पर सबसे ज्यादा वक्त बिताने के मामले में भारत दुनिया में चौथे स्थान पर पहुंच गया है. हाल ही में एक रिपोर्ट से ये जानकारी सामने आई है. आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में और क्या है.


इंडोनेशिया नंबर 1 पर


मोबाइल ऐप एनालिस्ट कंपनी ऐप एनी (App Annie) ने हाल ही में अपनी एक रिपोर्ट जारी की है. इसमें बताया गया है कि इंडोनेशिया में लोग रोजाना 5.5 घंटे का समय बिताते हैं. इस डेटा के साथ इंडोनेशिया मोबाइल पर अधिक समय बिताने के मामले में नंबर-1 पर है. ब्राजील 5.4 घंटे के साथ नंबर 2 पर और दक्षिण कोरिया 5 घंटे के साथ तीसरे नंबर पर है. भारत में लोग 4.8 घंटे का समय रोजाना मोबाइल पर बिताते हैं. इस डेटा के साथ भारत इस मामले में दुनिया में चौथे नंबर पर है. 4.8 घंटे के साथ ही मैक्सिको पांचवें नंबर पर काबिज है.


पिछले साल की तुलना में बढ़ा आंकड़ा


अगर इस रिपोर्ट को देखें तो पता चलता है कि पिछले साल की पहली तिमाही में यह आकंड़ा 4 घंटे का था. इस बार इसमें .8 की बढ़ोतरी हुई है. जो रोजाना 4.8 घंटे का समय बिताने का आंकड़ा है, उसमें सबसे अधिक लोग गेम खेलने वाले हैं.


ऐप डाउनलोड करने के मामले में भी बढ़ोतरी


इस रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि भारत ने 2021 की तीसरी तिमाही में मोबाइल ऐप डाउनलोडिंग के मामले में भी काफी बढ़ोतरी दर्ज की है. इस दौरान 28 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है. इस टाइम पीरियड में डाउनलोड होने वाले कुल ऐप की संख्या 24 हजार करोड़ तक पहुंच गई. इस रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि इंडिया मोबाइल गेमिंग में दुनिया का सबसे बड़ा बाजार है. प्रत्येक पांचवां मोबाइल गेम ऐप भारत में ही डाउनलोड किया जाता है.


ये भी पढ़ें


Mobile Safety Alert : कबाड़ में मोबाइल बेचने वालों के लिए खतरे की घंटी, हैकर्स चुरा सकते हैं आपका पर्सनल डेटा, बरतें सावधानी


WhatsApp: सावधान! कहीं आपके पास भी तो नहीं आया Friend in Need वाला मैसेज, ध्यान दिया तो हैकर्स बना लेंगे शिकार