Mobile Speed Index: मोबाइल स्पीड इंडेक्स में भारत पहले से बेहतर, जानिए नंबर एक पर कौन?
Mobile Speed Index: वैश्विक मोबाइल स्पीड और फिक्स्ड ब्रॉडबैंड स्पीड के मामले में भारत की स्थिति पहले से बेहतर है. इस मामले में टॉप पर नॉर्वे और सिंगापुर अपना कब्जा जमाए हुए हैं.
![Mobile Speed Index: मोबाइल स्पीड इंडेक्स में भारत पहले से बेहतर, जानिए नंबर एक पर कौन? India better than ever in mobile speed index, know who is at number one Mobile Speed Index: मोबाइल स्पीड इंडेक्स में भारत पहले से बेहतर, जानिए नंबर एक पर कौन?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/20/613b814fe67f6a75a0b450787c9f28f6_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mobile Speed Index May 2022: ग्लोबल मोबाइल स्पीड इंडेक्स में भारत की स्थिति पहले से बेहतर है. मोबाइल और ब्रॉडबैंड स्पीड इंडेक्स वेबसाइट Ookla की रिपोर्ट के अनुसार मई 2022 में ग्लोबली भारत की औसत मोबाइल स्पीड 14.28 mbps रही, जिससे भारत वैश्विक स्पीड टेस्ट रैकिंग के मामले में 115वे नंबर पर आ चुका है. जबकि इससे अप्रैल 2022 में भारत की औसतन मोबाइल स्पीड 14.19 mbps थी और भारत 113वें नंबर पर विराजमान था. स्पष्ट है कि भारत में मई की 14.28 mbps डाउनलोडिंग स्पीड है और अप्रैल में 14.19 mbps थी. इस थोड़े ही अंतर से भारत 2 रैंक आगे आ चुका है.
भारत को औसतन ओवरऑल डाउनलोडिंग स्पीड में एक रैंक पीछे आना पड़ा है. जहां अप्रैल में औसत डाउलनोडिंग स्पीड के मामले में भारत 76वें स्थान पर था, वहीं अब मई में खिसककर 75वें स्थान पर पहुंच गया है. भारत ने फिक्स्ड ब्रॉडबैंड औसत डाउनलोडिंग स्पीड में बेहतर प्रदर्शन दिया है. भारत की अप्रैल माह में औसतन डाउनलोडिंग स्पीड 48.09 mbps रही, जो कि मई में 47.86 mbps हो गई.
फिक्सड् ब्रॉडबैंड स्पीड में नॉर्वे और सिंगापुर शीर्ष पर
वैश्विक मोबाइल स्पीड और फिक्स्ड ब्रॉडबैंड स्पीड के मामले में नॉर्वे और सिंगापुर टॉप पर अपनी जगह बनाए हुए हैं. नॉर्वे की औसत डाउनलोड स्पीड 129.40 mbps है. जबकि सिंगापुर की औसतन डाउनलोडिंग स्पीड 209.21 mbps है. मोबाइल डाउनलोडिंग स्पीड के मामले में अफ्रीकी देशों ने सबसे ज्यादा बढ़त हासिल की है.
भारत ने पाकिस्तान को पीछे छोड़ा
पाकिस्तान मोबाइल डाउनलोडिंग स्पीड में भारत के मुकाबले दो रैंक ऊपर है. पाकिस्तान की रैकिंग 113वीं है. जबकि भारत की रैकिंग 115वीं है. मई में जहां भारत की रैकिंग में 3 रैंक ऊपर गई वहीं पाकिस्तान को 9 पायदान का नुकसान उठाना पड़ा है. ब्रॉडबैंड डाउनलोडिंग स्पीड के मामले में 47.89 mbps के साथ भारत की रैकिंग 75 है. जबकि पाकिस्तान 9.50 mbps के साथ 150वें स्थान पर है.
Cyber Security : इन तरीकों को अपनाकर आप कर सकते हैं अपना डाटा सुरक्षित
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)