5 लीटर दूध, एक देसी मुर्गा और डाइट में बहुत कुछ... कौन हैं हमीदा बानो जिनपर गूगल ने बनाया डूडल
First Female Wrestler: गूगल ने भारत की पहली महिला पहलवान हमीदा बानू को याद करते हुए एक डूडल बनाया है. हमीदा बानू ने एक शर्त रखी थी कि जो भी उन्हें रेसलिंग में हराएगा वो उससे शादी करेंगी.
Google Makes Doodle of Hamida Banu: भारत में महिला पहलवानों ने अपनी कड़ी मेहनत से आज बड़ा मुकाम हासिल किया है लेकिन क्या आप भारत की पहली महिला रेसलर के बारे में जानते हैं. आज यानी 4 मई 2024 को गूगल ने भारत की पहली महिला पहलवान हमीदा बानू को याद करते हुए एक डूडल बनाया है. हमीदा वो महिला पहलवान थीं, जिन्हें कोई पुरुष रेसलर भी कभी नहीं हरा पाया.
हमीदा बानू 1940-50 के दशक की सबसे लोकप्रिय महिला रेसलर थी. उनके बारे में एक फेमस बात यह है कि उन्होंने एक शर्त रखी थी कि जो भी उन्हें रेसलिंग मैच में हराएगा वो उससे शादी कर लेंगी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. कभी ऐसा होता था कि उनसे लड़ने वाले किसी न किसी बहाने से मैच से पीछे हट जाते थे तो कभी हमीदा उन सभी पहलवानों को मात दे देती थी. हमीदा की डाइट में भी बड़ी चर्चा का विषय बनी.
डाइट थी बड़ी चर्चा का विषय
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमीदा की हाइट 5 फीट 3 इंच थी और इनका वजन 108 किलोग्राम थी. इनकी एक दिन की डाइट में साढ़े 5 लीटर दूध, 2.8 लीटर सूप, 1.8 लीटर फ्रूट जूस, एक देसी मुर्गा, एक किलो मटन, 1 किलो बादाम, आधा किलो घी, 6 अंडे और दो प्लेट बिरयानी शामिल थी. इसके साथ ही हमीदा 9 घंटे सोती थीं और 6 घंटे एक्सरसाइज करती थीं. बाकी समय में हमीदा खाती रहती थीं.
भारत में मिली सफलता के बाद हमीदा ने ये फैसला किया कि वो यूरोप जाकर भी पहलवानी करेंगी, लेकिन ऐसा पॉसिबल नहीं हो पाया. इसके बाद बानू अचानक रेसलिंग की दुनिया से गायब हो गईं. इसको लेकर बताया जाता है कि हमीदा के कोच सलाम पहलवान को रेसलर का यूरोप जाने का फैसला पसंद नहीं आया था.
यह भी पढ़ें:-