India's First AI teacher: आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का चलन पूरी दुनिया में काफी तेजी से फैलता जा रहा है. भारत भी इस मामले में पीछे नहीं है. हमने हाल ही में स्पेन के शहर बार्सोलोना में हुए टेक के सबसे बड़े इवेंट वर्ल्ड मोबाइल कांग्रेस में एआई टेक्नोलॉजी से बने कई खास रोबोट की झलक देखी थी. अब भारत की एक स्कूल में एआई टीचर को देखा गया है. केरल के एक स्कूल में भारत की पहली एआई टीचर को पेश किया गया है, जिसका नाम IRIS है. आइए हम आपको इस रोबोट टीचर के बारे में बताते हैं.
भारत का पहली एआई टीचर
केरल के तिरुवनंतपुरम में एक स्कूल ने भारत के पहले जनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) शिक्षक रोबोट 'आइरिस' की शुरुआत के साथ शिक्षा के क्षेत्र में एक अकल्पनीय शुरुआत की है. इस एआई टीचर आईरिस को मेकरलैब्स एडुटेक की मदद से बनाया गया है. इस एआई टीजर को बनाने का मसकद स्कूल में पढ़ाई के पारंपरिक तरीके को बदलकर उसे छात्रों के लिए पर्सनलाइज़्ड बनाना है. इससे छात्र पुराने तरीके की ट्रेडिशनल पढ़ाई की जगह नई तरीके की पर्सनलाइज़्ड लर्निंग का एक्सपीरियंस ले पाएंगे.
यह एआई टीजर आयरिस वॉयस असिस्टेंट फीचर से लैस है और इसकी इंटेरेक्टिव लर्निंग्स एक्टीविटीज़ छात्रों को पढ़ाई के प्रति और इस टीचर से पढ़ने के प्रति प्ररित करती है. आयरिस अपने छात्रों को उनके द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब देती है, किसी टॉपिक को विस्तार से समझाती है, और पर्सनलाइज़्ड इंटरेक्शन के जरिए एजुकेशनल कंटेंट को प्रोवाइड करती है. आयरिस नाम की यह एआई टीचर क्लासरूम में आराम से घुम भी सकती है, छात्रों के साथ हाथ मिला सकती है और हाथों से लर्निंग एक्टवीटीज़ कर सकती है.
बदल जाएगा पढ़ाने का तरीका
इस एआई टीचर को बनाने वाले का दावा है कि IRIS छात्रों को पढ़ने और सीखने के नए तरीके बताएगी और साथ ही उन्हें पढ़ने के लिए नए तरीके से प्रेरित करेगी. डेवलपर्स का कहना है कि इससे एक ऐसे भविष्य की शुरुआत हो रही है, जो पढ़ाई के पुराने और पारंपरिक तरीके की पूरी तरह से मदद करेगा.
इसमें लगे जनरेटिव एआई की मदद से यह डीप-लर्निंग मॉडल की तरह काम करती है, जो हाई क्वालिटी इमेज, टेक्स्ट और पढ़ाई के अन्य कंटेंट को तैयार कर सकती है. आपको बता दें कि अगस्त 2023 में केरल में भारत का पहला एआई स्कूल खुला था और अब केरल में ही भारत की पहली एआई टीचर ने पढ़ाना शुरू कर दिया है.
यह भी पढ़ें;
OnePlus Nord CE 4 की लॉन्च डेट हुई कंफर्म, कैमरा, डिजाइन, कलर और प्रोसेसर का चला पता