India's Internet Users: भारत में इतने लोग करते हैं इंटरनेट का इस्तेमाल, आंकड़े आपको चौंका देंगे
भारत सरकार भविष्य में 400 मिलियन से अधिक यूजर्स को जोड़ने की प्लानिंग कर रही है, जिससे इंटरनेट तक पहुंच रखने वाले लोगों की संख्या को 1.2 बिलियन तक हो सके.
Indian Internet Users: इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeITY) के राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने भारत में इंटरनेट यूजर्स से जुड़े आंकड़े पेश किए हैं. यह आंकड़े इंडिया इंटरनेट गवर्नेंस फोरम (IIGF) के दूसरे संस्करण के तहत पेश किए गए हैं. आंकड़ों में यह खुलासा हुआ है कि भारत में इंटरनेट का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स की संख्या 800 मिलियन से अधिक हो चुकी है. यह तीन दिन का इवेंट था, जो 9 दिसंबर को शुरू हुआ और 11 दिसंबर तक चला. इवेंट की थीम 'भारत को सशक्त बनाने के लिए लीवरेजिंग टेकेड' थी. आइए इस बारे में विस्तार से बात करते हैं.
राजीव चंद्रशेखर का बयान
चंद्रशेखर ने एक प्रेस बयान के तौर पर इवेंट में कहा, "हम 800 मिलियन भारतीय यूजर्स के साथ दुनिया में सबसे बड़ा 'कनेक्टेड' देश बन चुके हैं. 5जी और भारतनेट की सबसे बड़ी ग्रामीण ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी नेटवर्क परियोजना में 1.2 बिलियन भारतीय यूजर्स होंगे जो ग्लोबल इंटरनेट की सबसे बड़ी प्रेजेंस का गठन करेंगे. हम आगे भी तकनीकी इनोवेशन के साथ-साथ अपडेटेड रेगुलेटरी पॉलिसीज के रिलेवेंट बने रहने की उम्मीद करते हैं. सभी स्टेकहोल्डर्स की बड़ी भागीदारी इस ग्लोबल स्टैंडर्ड साइबर लॉ फ्रेमवर्क का तीसरा चरण होगा, जो हमें उम्मीद है कि भारतीय इंटरनेट और अर्थव्यवस्था को कैटलाइज करेगा.
कई मुद्दों पर हुई चर्चा
मंत्री ने यह भी कहा कि भारत जी20 की अध्यक्षता के दौरान, प्रधान मंत्री मोदी ने कहा था कि भारत ग्लोबल साउथ के उन देशों की सहायता के लिए खुला रहेगा जो अपनी डिजिटल अर्थव्यवस्था को बदलने में दिलचस्पी रखते हैं. इस इवेंट में कई स्टेकहोल्डर्स ने देश के डिजिटलीकरण और इंटरनेट के अतीत, वर्तमान और भविष्य के रोडमैप पर चर्चा की है. इस इवेंट में सिविल सोसाइटी, शिक्षा, उद्योग और सरकार के लोगों को एक साथ लाने की बात कही गई है. इस बीच, MeitY के सचिव अलकेश कुमार शर्मा ने कहा कि सरकार आने वाले सालों में ट्रिलियन-डॉलर की डिजिटल अर्थव्यवस्था बनाने के तरीके खोजने में लगी हुई है.
यह भी पढ़ें :- Twitter ने पेश किया Community Notes फीचर, जानें इस फीचर का कैसे होगा इस्तेमाल