India Mobile Congress 2024:  इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC) 2024 का आठवां एडिशन 15-18 अक्टूबर के बीच आयोजित किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 अक्टूबर को आयोजित किए जाने वाले भारत मोबाइल कांग्रेस (आईएमसी) का उद्घाटन कर सकते हैं. इस कार्यक्रम को  ‘द फ्यूचर इज नाउ’ पर केंद्रित है और इसमें कई बड़ी घोषणाएं होने की संभावनाएं हैं. इस कार्यक्रम के तहत साल 2022 में 1 अक्टूबर 2022 को पीएम मोदी ने देश को 5जी की सौगात दी थी. इसके अलावा, भारत का सबसे सस्ता 5G फोन भी इसी इवेंट में लॉन्च किया गया था. इस साल भी इस इवेंट से काफी उम्मीदें जताई जा रही हैं.


जानें कब और कहां होगा आयोजन?


संयुक्त राष्ट्र के इंटरनेशनल टेलीकम्युनिकेशन यूनियन (आईटीयू) द्वारा इस इवेंट का आयोजन किया जा रहा है. इस इवेंट का आयोजन 15 अक्टूबर को प्रगति मैदान, नई दिल्ली में होगा. ये कार्यक्रम 18 अक्टूबर तक चलेगा. इस इवेंट में इस बार 120 से अधिक देशों के भाग लेने की उम्मीद है. इसके अलावा, इसमें 400 से अधिक एक्जीबिटर्स, लगभग 900 स्टार्टअप और 120 से अधिक देशों की भागीदारी की उम्मीद है. इस इवेंट को India Mobile Congress के यूट्यूब चैनल पर लाइव देख सकते हैं.


6G पर आ सकता है बड़ा अपडेट


इस इवेंट की थीम 'द फ्यूचर इज नाउ' पर आधारित है. इस इवेंट में क्वांटम टेक्नोलॉजी, सर्कुलर इकोनॉमी और 6G-5G टेक्नोलॉजी में प्रगति के साथ-साथ क्लाउड और एज कंप्यूटिंग, IoT, अर्धचालक, सैटेलाइट कम्युनिकेशन और इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग को लेकर अपडेट आ सकता है. 


Xiaomi लॉन्च कर सकती है स्मार्टफोन


उम्मीद है कि Xiaomi 16 अक्टूबर को स्नैपड्रैगन 4s जेन 2 प्रोसेसर से लैस स्मार्टफोन लॉन्च करेगी. इसके अलावा, ग्लोबल स्पीकर्स आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और जनरेटिव AI से जुड़ी चर्चा भी हो सकती है.  इस कार्यक्रम में इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग, मोबिलिटी और कंज्यूमर टेक शोकेस भी हो सकते हैं. दुनियाभर की निगाहें इस टेक इवेंट पर होगी.


ये भी पढ़ें-


Mukesh Ambani का दिवाली ऑफर! मात्र 12,890 रुपये में मिल रहा है लैपटॉप, यहां जानें डिटेल्स