Cyber Crime: लगातार बढ़ रहा साइबर क्राइम, 2023 की पहली तिमाही में 18% बढ़ा ग्राफ, प्राइम टारगेट बना ये सेक्टर
Cyber Crime Rise: भारत में वीकली साइबर क्राइम का ग्राफ 2023 के पहली तिमाही में 18% बढ़ा है जिसमें हर आर्गेनाईजेशन को वीकली 2,000 से ज्यादा अटैक प्राप्त हुए हैं. पढ़िए ये हैरान करने वाली रिपोर्ट.
Cyber Crime: साइबर क्राइम लगातार बढ़ रहा है. ठग लोगों को अलग-अलग तरह से टारगेट कर रहे हैं. साइबर क्राइम से जुड़ी एक रिपोर्ट 'चेक पॉइंट रिसर्च' ने शेयर की है जिसमें ये बात निकलकर सामने आई है कि भारत में पिछले साल के मुकाबले इस साल की पहली तिमाही में वीकली साइबर क्राइम 18% बढ़ा है और हर ऑर्गेनाइजेशन को 2 हजार से ज्यादा साइबर अटैक प्राप्त हुए हैं. यानि हर क्षेत्र को स्कैमर्स ने टारगेट किया है.
प्राइम टारगेट बना ये क्षेत्र
रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल की तुलना में इस साल वीकली साइबर क्राइम में 7% की बढ़ौतरी हुई है. ग्लोबली Q1 2023 में एजुकेशन और रिसर्च सेक्टर पर सबसे ज्यादा साइबर अटैक हुए और औसतन 2,507 वीकली प्रति संगठन अटैक देखने को मिले. पिछले साल के Q1 के मुकाबले इसमें 15% की बढ़ौतरी देखने को मिली. इसके बाद स्कैमर्स ने गवर्नमेंट और मिलिट्री सेक्टर को सबसे ज्यादा टारगेट किया और 1,725 अटैक वीकली नोट किए गए, जो पिछले साल की तुलना में 3% ज्यादा थे.
हेल्थ केयर सेक्टर में भी 22% साइबर अटैक्स बड़े और वीकली 1,684 अटैक्स दर्ज किए गए. सबसे ज्यादा जिस सेक्टर को ठगो ने 2023 की पहली तिमाही में टारगेट किया वो है रिटेल और होलसेल सेक्टर. इसमें पिछले साल के मुकाबले 49% ज्यादा अटैक्स देखने को मिले और वीकली 1,079 अटैक्स अलग-अलग तरह से किए गए.
एशिया पैसिफिक रीजन सबसे ज्यादा पप्रभवित
एशिया पैसिफिक रिजिन में पर ऑर्गेनाइजेशन वीकली साइबर अटैक पिछले साल की तुलना में 16% बढ़े हैं और हर ऑर्गेनाइजेशन को औसतन 1,835 बार टारगेट किया गया है. इसके बाद नार्थ अमेरिका रीजन है जहां पिछले साल की तुलना में 9% की बढ़ौतरी हुई है पर आर्गेनाईजेशन वीकली 950 साइबर अटैक किए गए हैं.
इसके अलावा काउंटर पॉइंट रिसर्च की रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि ग्लोबली हर 31 ऑर्गेनाइजेशन में से 1 ऑर्गेनाइजेशन को वीकली रैनसमवेयर अटैक का भी सामना करना पड़ा है जो पिछले साल की तुलना में 1% ज्यादा है. लैटिन अमेरिका में सबसे ज्यादा रैनसमवेयर अटैक देखने को मिले जहां हर 17 में से 1 ऑर्गेनाइजेशन को स्कैमर्स और ठगों ने टारगेट किया.
यह भी पढें:
AC की सर्विसिंग इतने समय में करवा लेनी चाहिए, फिर बिजली बिल कम करने सहित आपको होंगे ये फायदे