(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
VLC Media Player: भारत सरकार ने VLC मीडिया प्लेयर क्यों किया बैन? जानें वजह
VLC मीडिया प्लेयर को भारत में इसलिए ब्लॉक किया गया है, क्योंकि इसका इस्तेमाल चीन को सपोर्ट करने वाले हैकिंग ग्रुप सिकाडा द्वारा साइबर हमलों के लिए किया गया था.
VLC Media Player Ban: मीडिया प्लेयर सॉफ्टवेयर और वीडियो स्ट्रीमिंग सर्वर वीएलसी मीडिया प्लेयर (VLC Media Player) के बैन होने की खबर सामने आई है. रिपोर्ट के मुताबिक, VideoLAN प्रोजेक्ट की VLC मीडिया प्लेयर और वेबसाइट को सरकार द्वारा आईटी अधिनियम, 2000 के तहत ब्लॉक कर दिया गया है.
खबर यह भी है कि VLC मीडिया प्लेयर और इसकी वेबसाइट की सेवाओं को करीब दो महीने पहले से ही ब्लॉक कर दिया गया है. इस मामले में कंपनी और सरकार दोनो की तरफ से अब तक कोई बयान सामने नहीं आया है, लेकिन VLC मीडिया की वेबसाइट खोलने पर आईटी एक्ट के तहत बैन किए जाने का मैसेज दिखाई दे रहा है.
भारत में क्यों बैन हुआ VLC मीडिया प्लेयर?
कुछ रिपोर्ट के अनुसार, VLC मीडिया प्लेयर को भारत में इसलिए ब्लॉक किया गया है, क्योंकि इसका इस्तेमाल चीन को सपोर्ट करने वाले हैकिंग ग्रुप सिकाडा द्वारा साइबर हमलों के लिए किया गया था.कुछ महीने पहले ही साइबर एक्सपर्ट ने यह दावा किया था कि सिकाडा लंबे समय से साइबर हमले के लिए वीएलसी मीडिया प्लेयर का इस्तेमाल कर रहा था.बता दें कि सामने आई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इस हैकिंग ग्रुप ने वीएलसी मीडिया प्लेयर में मैलवेयर इंस्टॉल किए हुए थे.
कुछ समय पहले ही BGMI हुआ था बैन
भारत सरकार ने इससे पहले भी लगभग 350 चाइनीज एप को सुरक्षा कारणों के चलते भारत में बैन कर दिया था.हाल ही में बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI) भी गूगल प्ले-स्टोर और एपल के एप से ब्लॉक किया गया था.BGMI के अचानक गायब होने से गेम प्लेयर परेशान हो गए थे और ट्विटर पर BGMI हैशटैग ट्रेंड करने लगा था.इसके कुछ समय बाद ही एक समाचार एजेंसी ने BGMI के बैन हो जाने की पुष्टि की थी.
Twitter से मिली VLC मीडिया प्लेयर बैन की जानकारी
इस बैन पर कंपनी और सरकार की ओर से अब तक कोई खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन एक ट्विटर यूजर ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.यूजर ने कहा कि इस प्लेटफॉर्म पर दो महीने पहले से ही बैन लगा हुआ है, यूजर ने लिखा कि इस प्लेटफॉर्म को भारत में आईटी अधिनियम, 2000 के तहत सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के आदेश पर बैन किया गया है.
Airtel 5G Service: भारत में एयरटेल की 5G सर्विस शुरू होने में अभी कितना वक्त लगेगा? जानिए