YouTube News Channel Ban: सरकार ने 78 यूट्यूब न्यूज चैनल को किया बंद, यहां जानें वजह
YouTube News Channel: सूचना प्रसारण मंत्री ने लोकसभा में एक प्रश्न का उत्तर देते हुए जानकारी दी है कि भारत सरकार (Indian Government) ने 78 यूट्यूब न्यूज चैनल को ब्लॉक कर दिया है.
78 YT News Channel Block: भारत सरकार (Indian Government) ने मंगलवार (19 जुलाई 2022) को बड़ी कार्रवाई करते हुए 78 यूट्यूब न्यूज चैनल और उनके सोशल मीडिया अकाउंट (Social Media Accounts) को ब्लॉक कर दिया है. सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर (Anurag Singh Thakur) ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि इन यूट्यूब न्यूज चैनल और उनके सोशल मीडिया अकाउंट को बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया है. यह कार्रवाई आईटी एक्ट 2000 की धारा 69-अ के उल्लंघन के आरोप में हुई है.
560 YouTube URL बैन
सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर (Anurag Singh Thakur) के अनुसार सरकार पिछले दो साल में 560 यूट्यूब यूआरएल (YouTube URL) को बंद कर चुकी है. आंकड़े बताते हैं कि ब्लॉक किए गए यूट्यूब न्यूज चैनलों पर व्यूअर्स संख्या 68 करोड़ से भी ज़्यादा थी.
लोकसभा में हुआ इस बात का खुलासा
सूचना प्रसारण मंत्री ने मंगलवार को लोकसभा में एक लिखित प्रश्न का उत्तर देते हुए इस मुद्दे की जानकारी दी है. दरअसल, तमिलनाडु (Tamilnadu) के विरुधुनगर के कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर बी (Manickam Tagore B) ने सरकार द्वारा बंद किए गए यूट्यूब न्यूज चैनलों की संख्या की डिटेल्स की मांग की थी.
साल की शुरुआत में ब्लॉक हुए 16 चैनल
सूचना और प्रसारण मंत्रालय पहले भी इस तरह की कार्रवाई कर चुका है. इस साल की शुरुआत में भी 16 यूट्यूब न्यूज चैनल को ब्लॉक किया गया था. इनमें 10 भारतीय चैनल थे. इसके अलावा 6 पाकिस्तान से ऑपरेट होने वाले यूट्यूब न्यूज चैनल थे. इन सभी को भारत की नेशनल सिक्योरिटी और सार्वजनिक व्यवस्था में भारत की छवि को नुकसान पहुंचाने के आरोप के चलते ब्लॉक किया गया था. बता दें, आईटी एक्ट 2021 के तहत यह कार्रवाई हुई थी.
DIZO Watch D Sharp: भारत में लॉन्च हुई यह जबरदस्त स्मार्टवॉच, जानें फीचर्स और कीमत