बिना चीनी कंपनियों के 5G नेटवर्क के ट्रायल की मंजूरी देना भारत सरकार का अच्छा फैसला- अमेरिका
केंद्र सरकार ने टेलीकॉम कंपनियों को 5G नेटवर्क की ट्रायल के लिए 6 महीने का समय दिया है. साथ ही कंपनियों से ये भी कहा गया है कि 5G की ट्रायल सिर्फ शहरी क्षेत्रों में नहीं बल्कि ग्रामीण इलाकों में होनी चाहिए.
![बिना चीनी कंपनियों के 5G नेटवर्क के ट्रायल की मंजूरी देना भारत सरकार का अच्छा फैसला- अमेरिका Indian government's good decision to approve trial of 5G network without Chinese companies said America बिना चीनी कंपनियों के 5G नेटवर्क के ट्रायल की मंजूरी देना भारत सरकार का अच्छा फैसला- अमेरिका](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/06/460beb967a3d2d179a7370a69b1f4a21_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भारत में 5G नेटवर्क की चर्चा जोरों पर है. इस बीच देश की बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायसं जियो, भारती एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया और एमटीएनएल को 5G ट्रायल की मंजूरी मिल गई है. खास बात ये है इन कंपनियों में से किसी ने भी 5G नेटवर्क इंस्टॉलेशन के लिए चीन की Huawei और ZTE जैसी कंपनियों की मदद नहीं लेगी.
'चीन के कंट्रोल से चिंता'
वहीं 5G नेटवर्क को खुद इंस्टॉल करने के भारत के फैसले की अमेरिका ने तारीफ की है. स्टेट डिपार्टमेंट के प्रवक्ता नेड प्राइस ने मंगलवार को कहा कि ये भारत सरकार का अच्छा फैसला है. उन्होंने कहा कि यह सच है कि हम चीन द्वारा अपने कंट्रोल करने वाले इक्विपमेंट से 5G नेटवर्क इंस्टॉल करने को लेकर चिंतित हैं.
'चीन के योगदान से देश की सुरक्षा को खतरा'
प्राइस ने आगे कहा कि 5G नेटवर्क के किसी भी हिस्से पर नियंत्रण रखने या इसमें हिस्सा लेने के लिए Huawei और ZTE जैसे अप्रशिक्षित, अविश्वसनीय टेलीकम्युनिकेशन सप्लायर्स का योगदान देश की सुरक्षा और मानवाधिकारों के लिए खतरा हो सकता है.
खुद की टेक्नोलॉजी से ट्रायल करेगी जियो
बता दें कि 5G नेटवर्क ट्रायल के लिए टेलीकॉम कंपनियों ने एरिक्सन, नोकिया, सैमसंग और सी-डॉट जैसे सर्विस प्रोवाइडर्स के साथ हाथ मिलाया है. वहीं रिलायंस जियो इंफोकॉम लिमिटेड खुद की 5G टेक्नोलॉजी का यूज करके ट्रायल करेगी. टेलीकॉम डिपार्टमेंट के इस फैसले से साफ हो गया है कि केंद्र सरकार 5G नेटवर्क इंस्टॉलेशन से चीन को दूर रखना चाहती है.
ये भी पढ़ें
250 रुपए से कम वाले रिचार्ज प्लान, डेली 1GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा
Google कर रहा है Maps के नए फीचर की टेस्टिंग, मिल सकेंगे बेड्स और ऑक्सीजन के अपडेट
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)