Gaming Tips: आजकल भारत समेत पूरी दुनिया में ऑनलाइन गेमिंग का काफी बोलबाला चल रहा है. गेमर्स को कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर ऑनलाइन गेमिंग के ऑप्शन मिलते हैं, और उन गेम्स को खेलने पर उन्हें कई खास रिवॉर्ड मिलने का भी ऑफर मिलता है. इस चक्कर में गेमर्स ऑनलाइन गेम की जाल में फंस जाते हैं. इस तरह कई बार गेमर्स को नुकसान भी झेलना पड़ जाता है. इस वजह से भारत के गृह मंत्रालय ने गेमर्स के लिए चेतावनी और कुछ खास गेमिंग टिप्स जारी किए हैं. 


दरअसल, भारतीय गृह मंत्रालय के साइबर विंग ने स्मार्टफोन पर ऑनलाइन गेम खेलने वाले यूजर्स के लिए चेतावनी जारी की है. उन्हें गेम खेलने के दौरान होने वाली धोखाधड़ी से सावधान रहने को कहा है. इसके अलावा गेमर्स ने यूजर्स की सुरक्षा के लिए कुछ खास गेमिंग टिप्स भी बताए हैं.


ऑनलाइन गेमर्स के साथ हो रहा फ्रॉड


दरअसल, साइबर क्राइम दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है और साइबर क्रिमिनल्स लोगों के साथ धोखाधड़ी करने के लिए रोजाना नए-नए तरीकों का अविष्कार करते रहते हैं. उनमें से एक तरीका ऑनलाइन गेमिंग के लिए भी अपनाया जाता है. स्मार्टफोन या लैपटॉप पर भी ऑनलाइन गेम खेलने वाले गेमर्स को साइबर क्रिमिनल्स कुछ ऐसे खतरनाक लिंक सेंड कर देते हैं, जिसे क्लिक करने के बाद गेमर्स के बैंक अकाउंट की पूरी डिटेल या यूं कहें कि पूरी कमाई उस फ्रॉड इंसान के पास चली जाती है. 


ऐसे लोग गेमर्स को ऑनलाइन गेम खेलने पर मिलने वाले रिवॉर्ड्स या किसी खास ऑफर का लालच देकर लिंक भेजते हैं, और उसे क्लिक करने के लिए प्रेरित करते हैं. जब गेमर्स उस लिंक को क्लिक कर देते हैं, तो उनके साथ ठगी हो जाती है. इसी कारण से सरकार ने ऑनलाइन गेम खेलने वाले गेमर्स के लिए वॉर्निंग जारी की है और कुछ सुरक्षा के लिए कुछ सेफ्टी टिप्स भी बताए हैं.


ऑनलाइन गेमर्स के लिए सरकार के टिप्स



  • किसी भी ऑनलाइन गेम का ऐप सिर्फ गूगल प्ले स्टोर, एप्पल ऐप स्टोर या उस गेम की आधिकारिक वेबसाइट से ही डाउनलोड करें.

  • ऑनलाइन गेमिंग ऐप डाउनलोड करने से पहले हमेशा गेम की वेबसाइट और पब्लिशर की पूरी जानकारी को चेक करें.

  • ऐप को डाउनलोड करते वक्त ऐप आपके फोन के कुछ जरूरी चीजों का एक्सेस मांगता है, लेकिन आपको उन्हीं फाइल्स का एक्सेस देना चाहिए, जो गेम खेलने के लिए जरूरी है.

  • इसके अलावा किसी भी ऑनलाइन गेमिंग ऐप को खरीदने से पहले उसके फेक यानी नकली सब्सक्रिप्शन से भी सावधान रहना चाहिए, क्योंकि नकली सब्सक्रिप्शन खरीदकर भी गेमर्स का नुकसान हो सकता है.

  • ऑनलाइन गेम खेलते वक्त गेमर्स अपने साथी खिलाड़ी के साथ गेमिंग प्लेटफॉर्म पर ही चैट भी करते हैं. ऐसे में चैटिंग के दौरान गेमर्स को अपनी पर्सनल डिटेल शेयर नहीं करनी चाहिए या शेयर करते वक्त अपनी बुद्धि का इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि सामने वाला प्लेयर नहीं बल्कि साइबर क्रिमिनल भी हो सकता है.


यह भी पढ़ें: गूगल लॉन्च करेगा बॉडी टेम्परेचर नापने वाला फोन, सर्किल टू सर्च समेत कई AI फीचर से होगा लैस