अमेरिका में भारतीय युवक का बड़ा स्कैम, फोन और इंश्योरेंस कंपनी को लगाया 75 करोड़ रुपये का चूना
Phone Scam in US: अमेरिका में रह रहा यह भारतीय शख्स फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल कर सेल्युलर डिवाइसेस का रिप्लेसमेंट क्लेम करता था और इन्हें अमेरिका के बाहर बेच दिया करता था.
Indian Man Phone Scam in America: अमेरिका में एक भारतीय शख्स को 75 करोड़ रुपये की ठगी के मामले में दोषी पाया गया है और यह मामला कोई छोटा-मोटा नहीं बल्कि टेलीफोन प्रोवाइडर और इंश्योरेंस कंपनी के साथ किए गए फर्जीवाड़े से जुड़ा है. इस शख्स की पहचान 36 साल के संदीप बेंगारा के तौर पर की गई है, जो कि इंश्योरेंस कंपनी को फर्जी डॉक्यूमेंट्स सबमिट कर सेल्युलर डिवाइसेस का रिप्लेसमेंट क्लेम करता था.
न्यूजर्सी अटॉर्नी ऑफिस की ओर से इसको लेकर एक प्रेस रिलीज जारी की गई है, जिसमें बताया गया है कि संदीप सेल्युलर डिवाइसेस का रिप्लेसमेंट क्लेम कर इन डिवाइसेस को अमेरिका के बाहर बेच दिया करता था. संदीप बेंगारा को फेडरल कोर्ट ने इस मामले में दोषी पाया है.
कैसे दिया इतने बड़े स्कैम को अंजाम?
कोर्ट के मुताबिक, डॉक्यूमेंट्स में संदीप के कई नाम बताए गए हैं, जिनमें विशाल, सागर, विहान का नाम इस्तेमाल किया गया है. कोर्ट का कहना है कि साल 2013 से लेकर 2019 तक इस स्कैम को अंजाम दिया गया. संदीप ने अपने इस पूरे फर्जीवाड़े में यूएस मेल सिस्टम और थर्ड पार्टी कैरियर का इस्तेमाल किया और सेल्यूलर फोन प्रोवाइडर और इंश्योरेंस कंपनियों के साथ फ्रॉड किया है.
इस पूरे स्कैम में संदीप के साथ उसके दो साथी और शामिल थे, जिनके साथ मिलकर फर्जी या चोरी की गई आईडी का इस्तेमाल किया जाता था. इसके साथ ही इन आइडेंटिटी का यूज खोए हुए या डेमैज या फिर चोरी हुए डिवाइसेस के रिप्लेसमेंट के लिए फर्जी क्लेम किया जाता था.
पीटीआई भाषा के मुताबिक, अमेरिकी अटॉर्नी फिलिप आर. सेलिंगर ने बताया कि नेवार्क संघीय अदालत में अमेरिकी जिला न्यायाधीश मैडलिन कॉक्स आर्लियो के सामने संदीप बेंगरा (36) ने दो आरोपों को स्वीकार किया. एक आरोप ई-मेल के जरिए धोखाधड़ी करने की साजिश रचने का है और दूसरा आरोप चोरी की संपत्ति के अंतरराज्यीय हस्तांतरण की साजिश का है. बयान के अनुसार आरोपी ने स्वीकार किया कि बदले गए उपकरणों की कीमत 90 लाख अमेरिकी डॉलर (75 करोड़ रुपये) से अधिक थी.
यह भी पढ़ें:-
Whatsapp पर दोस्त ने मैसेज भेजकर कर दिया है डिलीट? इस ट्रिक से 2 मिनट में लगाएं पता