ट्रेन की सीट पर ही मिल जाएगा फेवरेट रेस्तरां का फ्रेश खाना, इस नंबर पर व्हाट्सएप से करना है ऑर्डर
भारतीय रेलवे ने ई-कैटरिंग सेवाओं के जरिए से खाना ऑर्डर करने के लिए एक व्हाट्सएप नंबर जारी किया है. अगर आप ट्रेन से यात्रा करते हैं तो इस नंबर को आपको अभी अपने फोन में सेव कर लेना चाहिए.
Indian Railways: देशभर में कई लोग रोज़ाना ट्रेन से सफर करते हैं. खास तौर पर दूर का सफर लोग ट्रेन से करना ही पसंद करते हैं. रेलवे भी अपनी यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखने की पूरी कोशिश करता है. सुविधाओं की इस लिस्ट में भारतीय रेलवे ने एक और प्वाइंट को शामिल कर दिया है. नई सुविधा में यात्रियों को अपने व्हाट्सएप से अपने पसंदीदा होटल से ताजा खाना ऑर्डर करने की सुविधा दी जा रही है. नई सुविधा के जुड़ने से यात्रियों को ट्रेन के अंदर मिलने वाले एक फिक्स मेन्यू के खाने तक सीमित नहीं रहना पड़ेगा. बता दें कि यह सुविधा आईआरसीटीसी की ई-कैटरिंग सेवाओं का हिस्सा है. आइए इसकी डिटेल के साथ जानते हैं कि आप कैसे खाना ऑर्डर कर पाएंगे.
इस व्हाट्सएप नंबर को करना है सेव
भारतीय रेलवे ने ई-कैटरिंग सेवाओं के जरिए से खाना ऑर्डर करने के लिए एक व्हाट्सएप नंबर जारी किया है. यह एक बिजनेस व्हाट्सएप नंबर है. नंबर +91-8750001323 है. अगर आप ट्रेन से यात्रा करते हैं तो इस नंबर को आपको अभी अपने फोन में सेव कर लेना चाहिए. यह भविष्य में आपके काफी काम आ सकता है.
रियल टाइम ट्रैकिंग की सुविधा
यात्री अपने ट्रेन टिकट बुक करते समय www.ecatering.irctc.co.in लिंक पर क्लिक करके ई-कैटरिंग सर्विस का ऑप्शन चुन सकते हैं. यह लिंक व्हाट्सएप के जरिए भेजा जाएगा. इस लिंक से यात्री सीधे रेलवे स्टेशनों पर अपनी पसंद के होटल का खाना ऑर्डर कर सकते हैं. IRCTC ने कहा कि यात्री खाने का ऑर्डर देने के लिए सेल्फ-सर्विस फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म का यूज कर सकते हैं. खास बात यह है कि आप अपने खाने को रियल टाइम ट्रैक कर सकते हैं और फीडबैक भी दे सकते हैं. रेलवे ने कहा कि आईआरसीटीसी की ई-कैटरिंग सेवाओं से एक दिन में 50,000 से अधिक खाना परोसा जा रहा है.
वेबसाइट से खाना ऑर्डर करने का तरीका
- www.ecatering.irctc.co.in पर जाएं.
- अपनी ट्रेन का नाम और नंबर एंटर करें.
- बोर्डिंग डेट और स्टेशन का चुनाव कर लें.
- फाइंड फूड पर टैप करें.
- फिर अपनी पसंद के रेस्टोरेंट का चुनाव करें.
- खाने का चुनाव करें.
- अपना PNR नंबर डालकर खाने का ऑर्डर कर दें.
यह भी पढ़ें - Chocolate Day पर इन ऐप्स से पार्टनर को भेजें चॉकलेट, 10 से 15 मिनट में हो जाएगी डिलीवरी