BSNL 4G: भारत संचार निगम लिमिटेड यानी बीएसएनएल भारत में अपनी 4G सर्विस का विस्तार काफी तेजी से कर रहा है. खासतौर पर जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया यानी वीआई के द्वारा रिचार्ज प्लान्स की कीमत बढ़ाए जाने के बाद से पूरे देश के लाखों ग्राहकों ने बीएसएनएल सिम का इस्तेमाल करना शुरू कर  दिया है.


इस मौके का फायदा उठाने के लिए बीएसएनएल ने भी अपनी कमर कस ली है और देश के कोने-कोने में 4G सर्विस को पहुंचाने के साथ-साथ BSNL 5G सर्विस की तैयारी भी शुरू कर दी है.


दूरसंचार मंत्री ने राज की बात


इस मामले में एक नई जानकारी सामने आई है, जिसका खुलासा खुद भारत के मौजूदा टेलीकॉम मिनिस्टर यानी दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया है. भारत के दूरसंचार मंत्री ने बताया कि बीएसएनएल द्वारा स्वदेशी 4जी उपकरणों का उपयोग करने का निर्णय प्रधानमंत्री का था.


केंद्रीय मंत्री के मुताबिक पीएम मोदी चाहते थे कि बीएसएनएल के 4G नेटवर्क का विस्तार करने के लिए भारत में बनी उपकरणों का इस्तेमाल किया जाना चाहिए.  इस निर्णय के तहत, बीएसएनएल स्वदेशी रूप से विकसित की गई उपकरणों का इस्तेमाल करके पूरे देश में 4G नेटवर्क का विस्तार करेगी. इससे देश के कम्यूनिकेशन सिस्टम की सुरक्षा और स्थिरता सुनिश्चित की जा सकेगी.


बेहतर और सिक्योर होगा कम्यूनिकेशन सिस्टम


दूरसंचार मंत्री ने बताया कि यह निर्णय भारत के कम्यूनिकेशन को मजबूत बनाने और देश की सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए लिया गया है. उन्होंने कहा कि स्वदेशी उपकरणों का उपयोग करने से बीएसएनएल को अपनी सेवाओं को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी और ग्राहकों को हाई क्वालिटी वाली सर्विसेज़ प्रदान की जा सकेंगी.


अब देखना होगा कि बीएसएनएल अपने इस मेड इन इंडिया 4जी नेटवर्क को पूरे भारत में कब तक पहुंचाती है और अपने 5G नेटवर्क को इंडियन टेलीकॉम मार्केट में कब तक लॉन्च करती है. बहरहाल, इतना तो तय है कि बीएसएनएल अब जियो, एयरटेल और वीआई को कड़ी टक्कर देने के लिए तैयार हो रही है.


यह भी पढ़ें:


GTA 5 को Free में डाउनलोड करने का मौका, सीमित समय के इस ऑफर ने गेमिंग इंडस्ट्री में मचाया तहलका