Train AC Temperature Details: गर्मियों के मौसम में लोग अक्सर एसी कोच में अपना सीट बुक करते हैं. जनरल कोच के मुकाबले एसी कोच में सफर करना ज्यादा आरामदायक होता है. एसी कोच में यात्रियों को ना सिर्फ ज्यादा सुविधाएं मिलती हैं, बल्कि यात्रियों को एयर कंडीशनर भी मिल जाता है, जिससे सफर में थकान कम होती है. ट्रेनों में एसी कोच से जुड़े कई नियम हैं. ऐसे में एसी के टेम्परेचर को लेकर भी है. इसका अर्थ है कि घर में लगे एसी के टेम्प्रेचर की तरह ट्रेन में टेम्प्रेचर बार बार नहीं बदला जाता है. क्या आपको पता है कि ट्रेन में एसी कितने टेम्प्रेचर पर चलाया जाता है? आइए, जानते हैं.
इतना होता है एसी का टेंपरेचर
दरअसल, यात्री कई बार सफर के दौरान शिकायत करते हैं कि एसी कम या ज्यादा तापमान पर चलाया जा रहा है. ऐसे में रेलवे की ओर से भी नियम बनाया गया है कि एसी का टेंपरेचर कितना होगा, जो लोगों के शरीर के हिसाब से सबसे अनुकूल माना जाता है. इसके अलावा, ट्रेन में एसी का तापमान भी कोच पर निर्भर करता है. एलएचबी एसी कोच और नॉन एलएचबी के आधार पर भी एसी का तापमान निर्धारित होता है.
एसी कोचों में एसी का तापमान 25 डिग्री सेल्सियस पर रखा जाता है, ताकि यात्रियों को ज्यादा दिक्कत ना हो. वहीं, गैर-एलएचबी एसी कोच में यह तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रखा जाता है. ऐसा कहा जाता है कि एसी कोचों में तापमान 25 डिग्री के आसपास रहता है.
रिसर्क्युलेशन मोड का किया जाता इस्तेमाल
ट्रेन में एसी कोच को ठंडा रखने के लिए रिसर्क्युलेशन मोड का इस्तेमाल किया जाता है. इससे कोच में कूलिंग होने में ज्यादा समय नहीं लगता. कोच में ऑक्सीजन का लेवल सामान्य रहे, इसके लिए ताजी हवा भी अंदर लाया जाता है.
ये भी पढ़ें-
चैनल पिन से लेकर फॉलो-अनफॉलो तक, WhatsApp Channels पर आ रहे कई धांसू फीचर्स