Top App In India 2021: Android और iOS ऐप डाउनलोड पर भारतीयों ने खर्च किए करोड़ों रुपये, ये ऐप रहे खास
2021 Top App In India: Android और iOS एप डाउनलोड पर भारतीयों ने इस साल करोड़ों रुपये खर्च किए हैं. इस लिस्ट में फेसबुक को पहला स्थान मिला है.

2021 Top App In India: आज के समय में हर कोई स्मार्टफोन का इस्तेमाल करता है. स्मार्टफोन का सही इस्तेमाल करने के लिए हर कोई उस पर अपनी पसंद के ऐप को इंस्टॉल करते हैं. यह ऐप Google Play Store और Apple App Store पर उपलब्ध होते हैं. एक अनुमान के मुताबिक भारतीयों ने इस साल Google Play Store और Apple App Store में मोबाइल ऐप्स पर करीब आधा बिलियन डॉलर खर्च किए हैं.
ऐप इंटेलिजेंस फर्म सेंसर टॉवर की रिपोर्ट अनुसार भारत में साल 2021 शॉर्ट वीडियो ऐप, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और मोबाइल गेम्स के लिए काफी अच्छा रहा. रिपोर्ट के अनुसार देश में मेटा के स्वामित्व वाली इंस्टाग्राम ने इस साल फोटो से वीडियो पर ध्यान केंद्रित किया और इस साल इंस्टाग्राम को एंड्रॉइड पर 205.4 मिलियन एप इंस्टॉल के साथ चार्ट में पहला स्थान मिला, जबकि फेसबुक ने 163.6 मिलियन डाउनलोड के साथ दूसरा स्थान हासिल किया.
इसके अलावा ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म मीशो की एंड्रॉइड एप इंस्टॉल में 464% की वृद्धि देखी गई. इस साल 162.7 मिलियन डाउनलोड के साथ मीशो एंड्रॉइड ऐप इंस्टॉल में तीसरे स्थान पर रहा. वहीं इस लिस्ट में चौथा स्थान स्नैपचैट का देखने को मिला. जिसने हाल ही में भारत में 100 मिलियन यूजर्स का आंकड़ा पार किया. फिलहाल स्नैपचैट के एप इंस्टाल में 64% की वृद्धि 155.8 मिलियन डाउनलोड के साथ देखी गई.
वहीं शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म एमएक्स टकाटक, डेलीहंट पैरेंट, वर्से इनोवेशन का जोश और शेयरचैट के Moj ने इस साल भारत के सबसे अधिक डाउनलोड किए जाने वाले एंड्रॉइड एप की सूची में जगह बनाई है. वहीं बात की जाए Apple App Store की तो इसमें सबसे ज्यादा डाउनलोड किए जाने वाले एप्स की लिस्ट में टेक दिग्गज फेसबुक और गूगल का दबदबा रहा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

