Indus App Store: अगर आप एंड्रॉयड डिवाइस यूज़ करते हैं, तो आपने अभी तक अपने डिवाइस में किसी भी ऐप को डाउनलोड करने के लिए ज्यादातर गूगल प्ले स्टोर का इस्तेमाल किया होगा. दरअसल, गूगल प्ले स्टोर एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म के लिए दुनिया का सबसे लोकप्रिय ऐप स्टोर है, और इसलिए ज्यादातर लोग इसी ऐप स्टोर से अपने एंड्रॉयड डिवाइस में ऐप डाउनलोड करते हैं, लेकिन अब यूज़र्स को एक नया ऑप्शन मिलने वाला है, क्योंकि भारत में एक मेड इन इंडिया या यूं कहें कि एक देसी ऐप स्टोर लॉन्च होने वाला है. आइए हम आपको इस ऐप स्टोर के बारे में बताते हैं.


इंडिया का ऐप स्टोर


इस ऐप स्टोर का नाम इंडस ऐप स्टोर है, जिसे वॉलमार्ट के स्वामित्व वाली पेमेंट ऐप PhonePe ने बनाया है. केंद्रीय मंत्री अश्विणी वैष्णव 21 फरवरो के दिन इस ऐप को लॉन्च करेगा. यूज़र्स गूगल प्ले स्टोर की तरह ही इस देसी ऐप स्टोर का इस्तेमाल कर पाएंगे और अपने लिए जरूरी एंड्रॉयड ऐप्स को डाउनलोड कर पाएंगे. आपको बता दें कि इस ऐप में अभी तक Jio, Disney Plus Hotstar, Flipkart, Swiggy और Dream11 जैसे कई लोकप्रिय ऐप्स रजिस्टर हो चुके हैं.


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी तक इस ऐप में कुल 300 से ज्यादा ऐप्स रजिस्टर हो चुके हैं. एंड्रॉयड डिवाइस इस्तेमाल करने वाले यूज़र्स अपने फोन या टैब में इस ऐप स्टोर के जरिए ऐप को डाउनलोड कर पाएंगे. इंडस ऐप स्टोर में 12 भाषाओं का सपोर्ट शामिल किया गया है, जिसमें हिंदी, इंग्लिश के साथ-साथ मराठी, मलयालम और तमिल आदि भाषाएं शामिल हैं.


फ्री में ऐप रजिस्टर कराने का मौका


इस ऐप स्टोर का बीटा वर्ज़न पिछले साल सितंबर के महीने में जारी किया गया था. इसे खासतौर पर भारत के यूज़र्स की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है. ऐप डेवलपर्स बिल्कुल मुफ्त में इस ऐप स्टोर में अपना ऐप रजिस्टर करा सकेंगे. हालांकि, यह ऑफर सिर्फ पहले एक साल के लिए उपलब्ध है.


इसके अलावा ऐप डेवलपर्स को इंडस ऐप के जरिए कमाई गई रेवेन्यू पर पहले साल में कोई कमीशन भी नहीं देना पड़ेगा. वहीं, गूगल प्ले स्टोर पर डेवलपर्स को कमाए हुए पैसों से कमीशन देना पड़ता है, लेकिन इंडस ऐप स्टोर पर भी कमीशन फ्री वाला ऑफर सिर्फ पहले एक साल के लिए ही उपलब्ध है.


यह भी पढ़ें: Deepfake वीडियो से निपटने के लिए जारी किया जाएगा WhatsApp हेल्पलाइन नंबर, Meta ने बनाया एक्शन प्लान