स्मार्टफोन की कीमत पर लॉन्च हुआ 32 इंच का ये स्मार्ट टीवी, Google Assistant भी मौजूद
Infinix 32Y1 Plus Smart Tv Price: भारतीय बाजार में एक नया स्मार्ट टीवी लॉन्च हुआ है और इसकी खास बात यह है कि इसे आप एक सस्ते स्मार्टफोन की कीमत पर आसानी से खरीद सकते हैं,
Infinix 32Y1 Plus Smart Tv Launched: भारत इन दिनों स्मार्ट टीवी का एक बड़ा बाजार बन चुका है. टीवी बनाने वाली लगभग सभी कंपनियां नए नए फीचर्स के साथ स्मार्ट टीवी लॉन्च कर रही हैं. इंटरनेट की पहुंच आसान होने के बाद लोग अब एंड्रॉयड स्मार्ट टीवी खरीदना पसंद कर रहे हैं. आप कम दाम में अपने घर के लिए एक नया स्मार्ट टीवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. भारतीय बाजार में एक नया स्मार्ट टीवी लॉन्च हुआ है और इसकी खास बात यह है कि इसे आप एक सस्ते स्मार्टफोन की कीमत पर आसानी से खरीद सकते हैं.
Infinix 32Y1 Plus की कीमत
Infinix 32Y1 Plus भारत में ₹9,499 की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुआ है. यह 32 इंच का HD-Ready स्मार्ट टीवी है जो कम बजट वाले खरीदारों के लिए एक बेहतरीन टीवी माना गया है. यह पहला ऐसा ब्रैंडेट स्मार्ट टीवी है जो भारतीय बाजार में इतनी कम प्राइस रेंज में लॉन्च किया गया है. इनफिनिक्स ने उन लोगों के लिए एक बेहतर ऑप्शन उपलब्ध करा दिया है जो कम बजट में दमदार फीचर्स वाला स्मार्ट टीवी तलाश रहे थे. डिस्काउंट ऑफर में आप इसे और भी कम दाम में खरीद पाएंगे.
Infinix 32Y1 Plus में मिलेंगे दमदार फीचर्स
Infinix ने भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्ट टीवी Infinix 32Y1 Plus लॉन्च कर दिया है. यह 32 इंच का HD-Ready स्मार्ट टीवी है जो कम बजट वाले खरीदारों के लिए एक शानदार टीवी माना गया है.
Infinix 32Y1 Plus में मिलेंगे ये दमदार फीचर्स
32 इंच की HD-Ready डिस्प्ले: 1366 x 768 पिक्सल रेजोल्यूशन और 250 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ
तीन तरफ से नैरो बेजल: बेहतर व्यूइंग एक्सपीरियंस के लिए
क्वॉड-कोर प्रोसेसर: 4GB रैम के साथ दिया गया है
Dolby Audio सपोर्ट: 16W के दो स्टीरियो स्पीकर्स के साथ बेहतरीन साउंड दिया गया है
Google Assistant: वॉयस कमांड से टीवी को कंट्रोल कर सकते है ,
Chromecast Built-in: अपने स्मार्टफोन से कंटेंट को टीवी पर आसानी से स्ट्रीम कर सकते हैं
टीवी में हेडफोन जैक का भी ऑप्शन
Infinix 32Y1 Plus के अगर हार्डवेयर की बात करें तो इसमें आपको 2HDMI, 2USB पोर्ट के साथ साथ 1 लैन पोर्ट दिया गया है, इतना ही नहीं कंपनी इस टीवी में हेडफोन जैक का भी फीचर दिया गया है. आप अपने स्मार्ट टीवी को अपने स्मार्टफोन या फिर लैपटॉप से कनेक्ट करना चाहते हैं तो इसमें Miracast फीचर दिया गया है. इससे आप टीवी की स्क्रीन को दूसरे डिवाइस पर मिरर करा सकेंगे.
ये भी पढ़ें-
Airtel ने करोड़ों क्रिकेट फैंस को दी बड़ी खुशखबरी! T20 World Cup के लिए लॉन्च किए 3 नए रिचार्ज प्लान