Infinix GT 10 Pro: 24GB रैम, 7000 की बैटरी और Dimensity 8050 प्रोसेसर के साथ लॉन्च हो सकता है ये फोन
नथिंग फोन 2 अभी हाल ही में लॉन्च हुआ है. जल्द इसका छोटा भाई यानि Infinix GT 10 Pro बाजार में लॉन्च होगा. ये फोन बैक साइड से नथिंग फोन की तरह दिखता है.
Infinix GT 10 Pro: नथिंग फोन का छोटा भाई जल्द बाजार में लॉन्च होने वाला है. हाल ही में Infinix GT 10 Pro स्मार्टफोन की तस्वीरें सामने आई थी जिमसे फोन बैक साइड से एकदम नथिंग फोन की तरह ट्रांसपेरेंट है. स्मार्टफोन के लॉन्च होने से पहले इसके स्पेक्स एक टिपस्टर ने शेयर किए हैं. कहा जा रहा है कि ये फोन 7000 एमएएच की बैटरी और 256GB के इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च हो सकता है.
टिपस्टर पारस गुगलानी के मुताबिक, कंपनी नए 5G फोन को 256GB स्टोरेज, अच्छे परफॉरमेंस के लिए 24GB रैम और मीडियाटेक डाइमेंशन 8050 चिपसेट के साथ लॉन्च कर सकती है. टिपस्टर की माने तो फोन में 7000 एमएएच की बैटरी 160 वॉट या 260 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ मिल सकती है. फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें 100MP का प्राइमरी कैमरा हो सकता है. इसके अलावा दो 8MP के कैमरा हो सकते हैं. Infinix GT 10 Pro में 6.5 या इससे बड़ी डिस्प्ले 120hz के रिफ्रेश रेट के साथ मिल सकती है.
India's First 26GB RAM Phone- INFINIX GT 10 Pro 5G
— Paras Guglani (@passionategeekz) July 17, 2023
- DM8050
- 7000 mAh / 160W / 260W variants
- 120hz AMOLED
- 100MP + 8MP + 8MP
- 256GB
India launch in next two months, Globally in august!
GT 10 Pro+ 5G is not for sale in india
नथिंग फोन 2 से इसलिए मिलता है फोन
Infinix GT 10 Pro स्मार्टफोन हाल ही में लॉन्च हुए नथिंग फोन 2 से इसलिए मिलता है क्योकि इंफिनिक्स के फोन में ट्रांसपरेंट बैक डिजाइन मिलता है जो नथिंग की USP है. इसके अलावा बैक पैनल का डिजाइन ओवरआल नथिंग फोन से काफी मिलता है. इंफिनिक्स इस फोन को पहले ग्लोबली लॉन्च करेगी और फिर कुछ समय बाद ये भारत में लॉन्च होगा.
कल लॉन्च होगा ये बजट फोन
कल भारत में 12 भी रियल मी, Realme C53 स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी. मोबाइल फोन को आप फ्लिपकार्ट से खरीद पाएंगे. स्मार्टफोन के 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये हो सकती है.
यह भी पढें: Realme C53 स्मार्टफोन की कीमत लीक, मिलेगा 108MP का कैमरा और 5000 mAh की बैटरी