Infinix GT 20 Pro 5G Launching Today: अगर आप गेमिंग के शौकीन हैं और कोई नया फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो बस थोड़ा सा इंतजार कर लीजिए. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि इनफिनिक्स भारत में आज यानी 21 मई को दोपहर 12 बजे अपना बेहतरीन फोन Infinix GT 20 Pro लॉन्च करने जा रही है. फोन की लॉन्चिंग के बाद आप इसे फ्लिपकार्ट से खरीद सकेंगे.
Infinix GT 20 Pro की लॉन्चिंग से पहले ही फोन की प्राइस डिटेल्स सामने आ गई है, जिसका खुलासा खुद कंपनी ने किया है. कंपनी ने फोन को लेकर यह भी कंफर्म किया कि यह फोन फ्लिपकार्ट के जरिए सेल किया जायेगा.
कितनी होगी Infinix GT 20 Pro 5G की कीमत
इनफिनिक्स के इस फोन को सऊदी अरब में पहले ही लॉन्च किया गया था, जो कि 12GB रैम के साथ आता है. भारत में इनफिनिक्स के इस फोन की कीमत 25 हजार रुपये से कम होने वाली है. इस फोन की लॉन्चिंग पहले से ही फ्लिपकार्ट पर लाइव हो गई है.
इनफिनिक्स के इस फोन में 108 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जो कि एक गेमिंग सेंट्रिक डिवाइस है. इसमें डेडिकेटेड X5 टर्बो गेमिंग चिप भी लगाई गई है. स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5,000 की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है.
Infinix GT 20 Pro 5G फोन के स्पेसिफिकेशन्स
Infinix GT 20 Pro स्मार्टफोन Mecha Blue, Mecha Orange और Mecha Silver कलर में मिलने वाला है. स्मार्टफोन के डिस्प्ले की बात करें तो इसमें आपको 6.78 इंच की AMOLED स्क्रीन 1080 x 2436 रिज़ॉल्यूशन के साथ मिलने वाली है. इस फोन को लेकर कंपनी का दावा है कि यह फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 अल्टीमेट प्रोसेसर से लैस होने वाला है.
Infinix GT 20 Pro में 8 जीबी और 12 जीबी LPDDR5X रैम दी जाने वाली है. Infinix GT 20 Pro में आपको 108 मेगापिक्सल का मेन कैमरा मिलने वाला है, जबकि फ्रंट कैमरा 32 एमपी का है. यह फोन Infinix GT Book लैपटॉप के साथ अनवील किया जाएगा.
यह भी पढ़ें:-
ऐसा मौका फिर कहां मिलेगा? OnePlus का ये फोन मिल रहा सिर्फ 1 हजार रुपये में, करना होगा ये काम