गजब! 9 हजार से भी कम कीमत में आ गया 5G Smartphone, मिलता है 8GB RAM
Infinix Hot 50 5G: इनफिनिक्स के इस नए फोन में 6.7 इंच का HD+ डिस्प्ले उपलब्ध कराया गया है. ये डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है.
Infinix Hot 50 5G: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी इनफिनिक्स (Infinix) ने अपना नया सस्ता 5G स्मार्टफोन इनफिनिक्स हॉट 50 5जी (Infinix Hot 50 5G) को लॉन्च कर दिया है. इस फोन में कंपनी ने 8जीबी रैम के साथ ही जोरदार फीचर्स भी प्रदान कराए हैं. यह सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन माना जा रहा है जिसकी कीमत 9 हजार से भी कम रखी गई है. हालांकि इसे 10 हजार रुपये की रेंज में उतारा गया है लेकिन अभी ग्राहकों को फोन की खरीद पर 1 हजार रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है.
Infinix Hot 50 5G Specs
इनफिनिक्स के इस नए फोन में 6.7 इंच का HD+ डिस्प्ले उपलब्ध कराया गया है. ये डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. इसके अलावा ये फोन MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट प्रोसेसर से लैस है. साथ ही Infinix Hot 50 5G फोन को कंपनी ने 4GB/8GB रैम विकल्प के साथ उतारा है. वहीं फोन में 128GB का स्टोरेज दिया हुआ है.
कैमरा सेटअप
Tired of changing your phone every year?
— Infinix India (@InfinixIndia) September 5, 2024
Infinix Hot 50 5G with TUV SUD certificate which assures 5 years of fluency.
Toh phone, chalta hi jayega!
Starting with 8,999*
Sale starts from 9th September, only on Flipkart https://t.co/6UYTmGCd1Q pic.twitter.com/ChQClEPXWB
इस फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो इनफिनिक्स हॉट 50 5जी में 48MP के प्राइमरी कैमरा के साथ एक डेप्थ सेंसर दिया हुआ है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा दिया हुआ है. पावर के लिए स्मार्टफोन में 5000mAh की Lithium-ion Polymer बैटरी उपलब्ध कराई गई है. ये बैटरी 18W के फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है.
कितनी है कीमत
अब इस फोन की कीमत की बात करें तो कंपनी ने Infinix Hot 50 5G के 4GB+128GB वेरिएंट की कीमत 9999 रुपये रखी है. वहीं इस फोन के 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये तय की गई है. वहीं इस फोन की पहली सेल 9 सितंबर से शुरू होने वाली है.
इस फोन को आप ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) से खरीद सकते हैं. अब इस फोन को Axis Bank Credit and Debit Card और Flipkart Axis Bank Credit Card से खरीदने पर 1 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल जाएगा जिसके बाद आप फोन को महज 8999 रुपये में खरीद सकेंगे.
यह भी पढ़ें: