Infinix Hot 9 सीरिज भारत में 29 मई को होगी लॉन्च, Redmi के इस मोबाइल से होगी टक्कर
5000 mAh बैटरी और चार रियर कैमरे के साथ Infinix Hot 9 सीरिज भारत में 29 मई को लॉन्च होने जा रही है.
![Infinix Hot 9 सीरिज भारत में 29 मई को होगी लॉन्च, Redmi के इस मोबाइल से होगी टक्कर Infinix hot 9 and hot 9 pro to launch in india on may 29 Infinix Hot 9 सीरिज भारत में 29 मई को होगी लॉन्च, Redmi के इस मोबाइल से होगी टक्कर](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/05/24021350/WhatsApp-Image-2020-05-23-at-8.06.56-PM.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: बजट सेगमेंट में Infinix अपनी Hot 9 सीरिज को भारत में 29 मई को दोपहर 12 बजे लॉन्च होगी.लॉन्च करने जा रही है. लगातार इस नए डिवाइस के बारे में जानकारियां मिल रही हैं. इस सीरिज में कंपनी Infinix Hot 9 और Hot 9 Pro को बाजार में उतारेगी. खास बात यह है कि ये दोनों ही डिवाइसेस Flipkart पर लॉन्च होंगे.और इसके लिए कंपनी ने Flipkart पर एक पेज भी बना दिया है.
संभावित फीचर्स
सोर्स और मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो Infinix Hot 9 और 9 Pro में 5000 mAh की बैटरी मिलेगी. इसके अलावा बेहतर साउंड के लिए इनमें DTS ऑडियो साउंड भी मिलेगा. इसके अलावा ये फोन्स 6.6 इंच की डिस्प्ले के साथ आ सकते हैं. टीजर के मुताबिक फोन में चार रियर कैमरे की भी जानकारी मिलती है.वैसे कंपनी ने अभी तक इन दोनों फ़ोन्स के फीचर्स से पर्दा नहीं उठाया है. लेकिन Flipkart पर फोन की एक झलक जरूर देखने को मिलती है.
इन दोनों स्मार्टफोन के जरिये कंपनी बजट सेगमेंट पर अपनी पकड़ मजबूत करना चाहती है. इससे पहले कंपनी की Hot 8 सीरिज भी काफी हिट रही है है. बजट सेगमेंट में इस समय रेडमी के स्मार्टफोन काफी पसंन्द किये जाते हैं. अब देखना होगा कंपनी इन दोनों नए फोन्स की कीमत क्या रखती रखती है.
Redmi से होगा मुकाबला
Infinix Hot 9 और 9 Pro का सीधा मुकाबला redmi के स्मार्टफोन से होगा. इस समय Redmi Note 9 Pro अपने सेगमेंट का एक अच्छा स्मार्टफोन है. इस फोन की कीमत 12,999 रुपये से शुरू होती है. यह फोन 2 वेरिएंट्स 4 जीबी RAM और 64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी RAM और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है.इस फोन में चार रियर कैमरे हैं. जिसमें 48 मेगापिक्सल +8 मेगापिक्सल + 5 मेगापिक्सल+2 मेगापिक्सल कैमरा सेटअप है. इस फोन की बैटरी 5020 mAh की है. यह फास्ट चार्ज फीचर के साथ आती है. यह फोन क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 720जी प्रोसेसर के साथ आता है.
यह भी पढ़ें
10 हजार से कम कीमत में ये हैं बेस्ट स्मार्टफोन, जानें फीचर्स
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)