Infinix INBook X1 Neo: Infinix का नया बजट लैपटॉप INBook X1 Neo जल्द ही भारत में लॉन्च होने जा रहा है. यह एक स्टूडेंट फ्रेंडली बजट लैपटॉप है. इस लैपटॉप को 18 जुलाई को लॉन्च किया जा रहा है. सूचना मिली है कि कंपनी इस लैपटॉप को 25,000 रुपये से कम कीमत पर लॉन्च करेगी. Infinix INBook X1 Neo के लॉन्च से पहले, मॉडल के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशंस की जानकारी रिपोर्ट्स के माध्यम से सामने आई है. यहां हम आपको Infinix INBook X1 Neo के लीक फीचर्स और कीमत के बारे में बता रहे हैं.


INBook X1 Neo के Specifications



  • INBook X1 अपने सेगमेंट के सबसे हल्के (Light Weight) और सबसे शक्तिशाली (Powerful) लैपटॉप में से एक है. इस लैपटॉप का वजन सिर्फ 1.24 किलोग्राम है.

  • INBook X1 Neo लैपटॉप तीन प्रोसेसर वेरिएंट i3 (256/512GB), i5 (512GB) और टॉप स्पीड i7 (512GB) में पेश किया जा रहा है.

  • INBook X1 Neo लैपटॉप में अल्ट्रा- ड्यूरेबल एल्यूमीनियम अलॉय-आधारित मेटल की 50W बैटरी दी गई है.

  • INBook X1 Neo लैपटॉप में कई अन्य बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं, जिसमें स्लिक डिजाइन, मजबूत बैटरी, बेहतरीन डिस्प्ले, तेज प्रोसेसिंग स्पीड शामिल है.


INBook X1 Neo के Price


कंपनी ने INBook X1 Neo की कीमत को लेकर अभी तक स्पष्ट खुलासा नहीं किया है. वहीं, दूसरी तरफ यह खबर भी सामने आ रही है कि यह एक बजट फ्रेंडली लैपटॉप होगा, जिसकी कीमत 25 हजार रुपये से कम होगी. बता दें, इसकी कीमत 25,000 रुपये इसलिए रखी गई है, जिससे इससे छात्र आसानी से खरीद सकें. INBook X1 Neo लैपटॉप को खासकर उन स्टूडेंट्स के लिए पेश किया जा रहा है, जो कम कीमत पर एक तेज प्रोसेसिंग, ज्यादा स्टोरेज, पर्याप्त बैटरी बैकअप और बेहतर व्यूइंग एक्सपीरियंस वाला लैपटॉप चाहते हैं.


Explainer: Toll Fraud मैलवेयर कैसे काम करता है? जानिए मैलवेयर से बचने का क्या है तरीका