Infinix की अपकमिंग GT सीरीज पर Carl Pei ने दिया रिएक्शन, कहा- अब कोर्ट जाने की है बारी
टिपस्टर मुकुल शर्मा ने ट्विटर पर Infinix के अपकमिंग GT सीरीज की एक तस्वीर शेयर की है. इस पर नथिंग के सीईओ ने एक मजेदार रिएक्शन दिया है.
Nothing Phone 2: नथिंग फोन 2 अभी हाल ही में लॉन्च हुआ है. स्मार्टफोन की सेल 21 जुलाई से शुरू होगी. स्मार्टफोन को कंपनी ने 3 वेरिएंट में लॉन्च किया है जिसकी कीमत 44,999 रुपये से शुरू होती है. इस बीच, टिपस्टर मुकुल शर्मा ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की है जिसपर नथिंग कंपनी के सीईओ carl pei ने रिएक्शन दिया है. दरअसल, टिप्सटर ने Infinix के अपकमिंग GT सीरीज की एक तस्वीर शेयर की है जिसमें फोन का बैक डिजाइन नथिंग फोन की तरह लग रहा है. मुकुल शर्मा ने कहा कि ये डिवाइस भारत में अगस्त में लॉन्च हो सकता है.
सीईओ ने दिया रिएक्शन
नथिंग के सीईओ कार्ल पी ने ट्विटर पर रिएक्शन देते हुए कहा कि अब कोर्ट जाने की बारी है. उन्होंने बताया कि नथिंग फोन का ग्लिफ़ इंटरफ़ेस पेटेंट द्वारा सुरक्षित है. यदि कोई स्मार्टफोन निर्माता इसका उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. फ़िलहाल Infinix के नए GT सीरीज की लॉन्च डेट को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं है. हालांकि टिपस्टर ने ये जरूर कहा है कि फोन अगस्त में लॉन्च होगा. अब ये देखना होगा कि क्या सच में Infinix ने लोकप्रिय नथिंग फोन जैसा कोई मोबाइल डेवलप किया है या नहीं.
Time to get the lawyers ready! 😂
— Carl Pei (@getpeid) July 13, 2023
सस्ते में खरीद सकते हैं नथिंग फोन 2
Nothing Phone 2 को 44,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है. कुछ लोगों का कहना है कि फोन काफी overpriced है. मोबाइल फोन को आप 21 जुलाई से खरीद पाएंगे. यदि आप स्मार्टफोन को एक्सिस बैंक और एचडीएफसी बैंक के कार्ड से खरीदते हैं तो आपको 3,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा जिसके बाद फोन की कीमत 41,999 रुपये हो जाती है. ये कीमत इसके 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज मॉडल की है. नए नथिंग फोन के 12GB + 256GB वैरिएंट की कीमत 49,999 रुपये है लेकिन बैंक ऑफर की वजह से इसकी कीमत घटकर 46,999 रुपये हो जाती है.
यह भी पढ़ें: Amazon Prime Day Sale: ओरिजिनल प्राइस से कई हजार सस्ते में मिलेंगे ये फोन, डील्स मिस करने पर होगा भारी पछतावा