Infinix Note 12 और Note 12 Turbo सस्ते में हुए लॉन्च, 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा जैसे फीचर, कीमत 12000 रुपये से भी कम
Infinix Smartphone Launch: कंपनी ने 2 स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं, जिसमें कुल 3 स्मार्टफोन शामिल हैं.
Infinix Smartphone: स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी इनफिनिक्स ने भारत में अपनी इनफिनिक्स नोट 12 सीरीज लॉन्च कर दी है. कंपनी ने इस सीरीज में 2 स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं. नोट 12 और नोट 12 टर्बो. यह स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर 27 और 28 मई से सेल के लिए उपलब्ध होंगे.
Infinix Note 12
इसमें 6.7 इंच की डिस्प्ले दी गई है. फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है. जिसमें प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है. वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. फोन को पावर देने के लिए इसमें मीडियाटेक हीलियो जी 88 प्रोसेसर दिया गया है. फोन गूगल के एंड्रॉयड 11 पर काम करता है. यह एक 4जी स्मार्टफोन है और डुअल नैनो सिम सपोर्ट के साथ आता है.
इस स्मार्टफोन के कंपनी ने 2 वैरिएंट लॉन्च किए हैं. इसमें 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है. इसके अलावा 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है.
Infinix Note 12 Turbo
इसमें 6.7 इंच की डिस्प्ले दी गई है. फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है. जिसमें प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है. वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. फोन को पावर देने के लिए इसमें मीडियाटेक हीलियो जी 96 प्रोसेसर दिया गया है. फोन गूगल के एंड्रॉयड 11 पर काम करता है. यह एक 4जी स्मार्टफोन है और डुअल नैनो सिम सपोर्ट के साथ आता है. इस स्मार्टफोन का कंपनी ने एक वैरिएंट लॉन्च किया है. इसमें 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है.
कीमत
Infinix Note 12 TURBO की कीमत 14999 रुपये है. Infinix Note 12 के 4 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है. वहीं 6 जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है.
यह भी पढ़ें: OnePlus Smartphone: वनपल्स नॉर्ड 2T 5जी लॉन्च जानिए कितनी है कीमत और क्या हैं फीचर्स
यह भी पढ़ें: Android स्मार्टफोन में आने वाले फर्जी कॉल्स से हैं परेशान तो तुरंत कर लें ये सेटिंग