नई दिल्ली: Infinix भारत में अपना नया स्मार्टफोन S5 Pro को लॉन्च करने जा रही है. कंपनी 6 मार्च को इसे लॉन्च करेगी. खास बात यह है कि यह एक पॉपअप कैमरे वाला स्मार्टफोन होगा. हाल ही में कंपनी ने इस फोन को लेकर ट्विटर पर एक वीडियो भी शेयर किया था. आइये जानते हैं क्या कुछ खास और नया मिलेगा इस फोन में-


पॉपअप सेल्फी कैमरे के साथ


Infinix S5 Pro सबसे ज्यादा अपने पॉप अप सेल्फी कैमरे की वजह से चर्चा में है. जी हां इस फोन में 16MP का पॉप अप सेल्फी कैमरा मिलेगा. जबकि इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें 48MP प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया होगा.


6.53 इंच फुल HD+ डिस्प्ले


Infinix S5 Pro में 6.53 इंच फुल HD+ डिस्प्ले मिलेगा. माना जा रहा है कि इसमें मिलने वाले डिस्प्ले की क्वालिटी को काफी अच्छा रखा जाएगा. इस फोन में कोई कटआउट या नॉच नहीं दिया गया है. यह फोन एंड्राइड 10 के साथ आ सकता है.


बता दें कि साल 2020 के लिए यह कंपनी का पहला स्मार्टफोन है जो लॉन्च किया जा रहा है. कीमत की बात करें तो ऐसा माना जा रहा है कि इसकी कीमत 10 हजार रुपये के आसपास रहने की उम्मीद है. यदि ऐसा होता है तो यह सबसे सस्ता पॉपअप कैमरे वाला स्मार्टफोन साबित होगा.


जानकारी के लिए बता दें कि हांगकांग की Transsion Holdings कंपनी भारत में कई ब्रांड नेम से स्मार्टफोन की बिक्री करती है जिसमें से Infinix  भी एक है. Infinix  S5 Pro का भारत में असली मुकाबला Realme X, Oppo F11 Pro, Oppo K3 जैसे स्मार्टफोन से होगा. वैसे इस समय Honor 9X भी बिक्री के लिए मौजूद है जिसकी कीमत 13,999 रुपये से शुरू होती है और यह अभी तक का सबसे सस्ता स्मार्टफोन भी है.


यह भी पढ़े


WD ने भारत में लॉन्च की नई स्लिम 5TB हार्ड ड्राइव, अब डेटा रहेगा सेफ