नई दिल्ली: आजकल ज़माना बिग डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन का है. कम बजट में आपको बड़ी डिस्प्ले वाले कई स्मार्टफोन मिल जायेंगे लेकिन बैटरी के मामले में मामला हल्का पड़ जाता है. ऐसे में स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Infinix जल्द ही अपनी Smart Plus सीरीज में अब एक ऐसा स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है जिसमें बड़ी डिस्प्ले और बैटरी का डबल मज़ा मिलेगा. आइये जानते हैं इस नए स्मार्टफोन के बारे में.
भारत में 21 जुलाई को Infinix अपना नया स्मार्टफोन ‘Smart 4 Plus’ को लॉन्च करने जा रही है.सोशल मीडिया पर इस नए स्मार्ट फोन का एक प्रोमो वीडियो पेश किया गया है, जिसमें इस नए स्मार्टफ़ोन के की बड़ी डिस्प्ले और बैटरी के बारे में बात कही गई है. आपको बता दने कि Infinix Smart 4 Plus में 6.7 या 7 इंच तक की बड़ी डिस्प्ले मिल सकती है. इसमें HD+ डिस्प्ले मिल सकता है. पावर के लिए इस फ़ोन में 6000mAh की बैटरी मिलेगी.
पिछले साल कंपनी ने Smart Plus 3 को लॉन्च किया था और नया Smart 4 Plus 4 उसी का सक्सेसर होगा. सोर्स और मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस नए फोन में 3GB RAM की सुविधा मिलेगी. इसके अलावा यह एंड्रॉइड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा. फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा या क्वाड रियर कैमरा सेट-अप मिल सकता है.
Galaxy M21 से होगा मुकाबला
Infinix Smart 4 Plus का मुकाबला Samsung Galaxy M21 से होगा.इस फोन की कीमत 13,199 रुपये से शुरू होती है. में 6.4 फुल एचडी प्लस इनफिनिटी-यू sAMOLED डिस्प्ले मिलता है. इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है. डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की सुरक्षा मिलती है. परफॉरमेंस के लिए इस फोन में ऑक्टा-कोर एक्सीनोस 9611 प्रोसेसर दिया है. जबकि पावर के लिए फोन में 6000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
यह फोन एंड्रॉइड 10 पर आधारित One UI 2.0 पर काम करता है. फोटोग्राफी के लिए इस फोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है. जिसमें प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का मिलेगा जबकि 8 मेगापिक्लस का दूसरा सेंसर और तीसरा 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मौजूद है. जबकि सेल्फी के लिए फोन में 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है.
यह भी पढ़ें