Smart TV: Infinix ने लॉन्च किया नया 40 इंच का नया स्मार्ट टीवी, आपकी आंखों का रखेगा पूरा ध्यान
Infinix का नया स्मार्ट टीवी आई केयर टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च किया गया है. इसमें मीडियाटेक MTK 6683 प्रोसेसर का यूज किया गया है, जिससे ये बेहतर परफॉर्मेंस देगा. आइए जानते हैं इसकी खूबियों के बारे में.
टेक कंपनी Infinix ने भारत में अपना नया 40 इंच का स्मार्ट टीवी Infinix X1 लॉन्च कर दिया है. इससे पहले Infinix भारत में 32 इंच और 43 इंच के स्मार्ट टीवी भारत में लॉन्च कर चुकी है. इस टीवी में दमदार साउंड, बेहतरीन फोटो और वीडियो क्वालिटी देखने को मिलेगी. Infinix X1 40 एंड्रॉयड स्मार्ट टीवी की कीमत 19,999 रुपये है, हालांकि यह कीमत introductory है. इसकी बिक्री 6 अगस्त से फ्लिपकार्ट से होगी.
स्लिम है डिजाइन
अपने पुराने टीवी की तरफ ही इसमें भी शानदार क्वालिटी देखने को मिलता है. Infinix X1 40 इंच वाले इस टीवी का डिजाइन बेहद स्लिम और प्रीमियम है. इसका फुल HD डिस्प्ले काफी रिच है और इसकी ब्राइटनेस 350 है. डिस्प्ले के साथ HDR10 और HLG का सपोर्ट है. बेहतर पिक्चर क्वॉलिटी के लिए EPIC 2.0 इमेज इंजन का भी सपोर्ट है. इसमें 24W का स्पीकर है जिसके साथ Dolby ऑडियो साउंड का सपोर्ट है.
EyeCare टेक्नोलॉजी से है लैस
इनफिनिक्स के इस टीवी में ब्लू लाइट रिडक्शन टेक्नोलॉजी और EyeCare टेक्नोलॉजी का सपोर्ट मिलता है, यानी यह आपकी आंखों की भी सुरक्षा करेगा. बेहतर परफॉरमेंस के लिए इस टीवी में मीडियाटेक MTK 6683 प्रोसेसर दिया है जबकि ग्राफिक्स के लिए माली-470 GPU लगा है. इसमें एक GB रैम और 8 GB का स्टोरेज मिलता है.
मिलेगा 5000 ऐप्स का सपोर्ट
इस टीवी में तीन HDMI, दो USB, ब्लूटूथ v5.0, Wi-Fi और रिमोट है. यह टीवी में गूगल प्ले-स्टोर का सपोर्ट है. रिमोट में ओटीटी के लिए अलग से बटन हैं. इसके अलावा इसमें Netflix, Prime Video, YouTube जैसे 5,000 अन्य एप्स का सपोर्ट है. इस टीवी के साथ एक फुल फंक्शन रिमोट भी मिलता है.
इनसे होगा मुकाबला
Infinix x1 40 इंच स्मार्ट टीवी का मुकाबला Realme, Xiaomi, Thomson और Kodak जैसे ब्रांड्स से होगा. लेकिन कम कीमत की वजह से Infinix x1 40 इंच स्मार्ट टीवी ग्राहकों को अपनी तरफ आकर्षित कर सकता है.
ये भी पढ़ें
Nothing Ear 1 Earbuds: भारत में लॉन्च हुए ट्रांसपेरेंट डिजाइन वाले Nothing Ear 1 ईयरबड्स, ये है कीमत