HD डिसप्ले के साथ Infinix X1 स्मार्ट टीवी लॉन्च, Mi TV के साथ इन्हें मिलेगी टक्कर
Infinix ने अपने 32 इंच और 43 इंच वाले दो स्मार्ट टीवी पहली बार फ्लिपकार्ट पर सेल में उतारे हैं. 32 इंच वाला टीवी आपको 11,999 और 43 इंच वाला टीवी 19,999 में मिलेगा.
स्मार्ट टीवी आजकल लोगों की पहली पसंद है. हर कोई शानदार पिक्चर क्वालिटी वाला टीवी खरीदना चाहता है. मार्केट में कम कीमत में भी आपको ऐसे टीवी मिल जाएंगे जिनमें आपको लेटेस्ट फीचर्स के साथ शानदार पिक्चर क्वालिटी मिलेगी. Infinix ब्रांड ने भी भारतीय बाजार में एंड्राइड स्मार्ट टीवी के दो मॉडल पेश किए हैं जिनमें पहला 32 इंच और दूसरा 43 इंच स्क्रीन साइज का टीवी है. कंपनी ने दोनों टीवी को पहली बार ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर सेल में उतारा है.
स्पेसिफिकेशन्स
Infinix X1 स्मार्ट टीवी को बेजेललेस डिजाइन में उतारा है. इस टीवी में आपको HD Ready डिस्प्ले का सपोर्ट दिया गया है. इसका रेजोल्यूशन 1366/768 पिक्सल है, जो 60Hz रिफ्रेश्ड रेट के साथ आएगा. टीवी में नीचे की ओर स्पीकर दिए गये हैं. यह एंड्राइड टीवी पहला ऐसा टीवी है जो TUV Rheinland सर्टिफाइड है ये ब्लू रेज़ से आंखों को बचाता है. Infinix X1 में EPIC 2.0 picture engine और एचडीआर टेक्नॉलोजी का इस्तेमाल किया गया है, जो कि कलर शॉर्पनेस, कन्ट्रास्ट और 400 nits को मैनेज करते हैं. Infinix X1 एंड्राइड स्मार्ट टीवी को पतले बेजेल के साथ हायर स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो के साथ पेश किया गया है. जिससे आपको शानदार व्यूइंग एंगल मिलता है.
कीमत और ऑफर
Infinix के 32 इंच वाले टीवी की कीमत 11,999 रुपये है. जबकि 43 इंच वाला टीवी आपको 19,999 रुपये में पड़ेगा. आप ई-कॉमर्स साइट्स पर कई ऑफर्स के साथ इसे खरीद सकते हैं SBI क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी. वहीं Flipkart Axis bank क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 5 प्रतिशत अनलिमिटेड कैशबैक मिलेगा. आप चाहें तो दोनों स्मार्ट टीवी को 755 रुपये प्रतिमाह की EMI पर भी खरीद सकते हैं.
कनेक्टिविटी
टीवी में इन बिल्ड बॉक्स स्पीकर और सुपीरियर साउंट एक्सपीरिएंस के साथ हायर बेस इफेक्ट मिलता है. 43 इंच वाला टीवी 24W स्पीकर और 32 इंच वाला टीवी 20W स्पीकर के साथ आ रहा है. स्मार्ट टीवी को पावरफुल मीडियाटेक क्वॉड कोर प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है. टीवी में 1GB रैम और 8GB स्टोरेज का ऑप्शन दिया गया है. ये टीवी बिल्ड इन क्रोमकॉस्ट के साथ आ रही है. 32 इंच वाले टीवी में कनेक्टिविटी के लिए 2HDMI पोर्ट और एक USB है. 43 इंच वाले टीवी में 3HDMI पोर्ट और ब्लूटूथ वर्जन 5, वाई-फाई और ब्लूटूथ रिमोट का ऑप्शन भी है.
आपको बता दें इस समय भारतीय बाजार में इस रेंज में कई स्मार्ट टीवी मौजूद हैं. Infinix के दोनों स्मार्ट टीवी की टक्कर OnePlus Y, Mi TV 4A, Realme TV और Motorola ZX2 से होगी.