Infinix Zero 40 5G: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी इनफिनिक्स (Infinix) आज यानी 29 अगस्त को अपना नया 5G स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च करने जा रही है. कंपनी Infinix Zero 40 5G और Zero 40 4G जैसे दो स्मार्टफोन्स को बाजार में उतारने वाली है. वहीं इन स्मार्टफोन्स में जोरदार फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे.
Infinix Zero 40 5G Specifications
इनफिनिक्स का ये आगामी स्मार्टफोन में 6.78 इंच का LTPS AMOLED डिस्प्ले उपलब्ध कराया जाएगा. ये डिस्प्ले 144 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा. साथ ही ये डिस्पले कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 के प्रोटेक्शन के साथ आएगा.
इसके अलावा ये स्मार्टफोन मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 8200 अल्टीमेट प्रोसेसर से लैस होगा. इतना ही नहीं ये स्मार्टफोन 12 जीबी LPDDR5X रैम के साथ 256GB और 512GB जैसे दो स्टोरेज विकल्पों के साथ आने वाला है. पावर के लिए Infinix Zero 40 5G में 5,000mAh की तगड़ी बैटरी प्रदान कराई जाएगी. ये बैटरी 45W के वायर्ड चार्जिंग के साथ ही 20W के वायरलेस और 10W के रिवर्स वायर्ड चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगी.
कैमरा सेटअप
इस फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो Infinix Zero 40 5G में 108MP के ISOCELL HM6 प्राइमरी कैमरा के साथ 50 एमपी का अल्ट्रावाइड और 2 एमपी का डेप्थ कैमरा दिया जाएगा. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद रहेगा. ये लेटेस्ट स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लॉन्च किया जाएगा. वहीं ये फोन आईपी54 रेटिंग के साथ आने वाला है जिसका मतलब है कि ये फोन पानी और धूल से भी नहीं खराब होगा.
कितनी होगी कीमत
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Infinix Zero 40 5G को वॉयलेट गार्डन, मूविंग टाइटेनियम, रॉक ब्लैक जैसे रंगों में लॉन्च किया जाएगा. वहीं इस फोन को कंपनी 33 हजार रुपये तक की कीमत में बाजार में उतार सकती है. वहीं इस फोन का 4G मॉडल इससे काफी सस्ता होने वाला है.
यह भी पढ़ें: