New Star Rating for AC : जनता पर पड़ने वाली है महंगाई की मार, 1 जुलाई से लागू होगी नई एसी स्टार रेटिंग
नए नियम लागू होने के बाद 5 स्टार रेटिंग घटकर 4 स्टार बन जाएगी. नई स्टार रेटिंग लागू होने के बाद एसी की कीमत में 7 से 10 फीसदी का उछाल देखने को मिल सकता है.

New AC Star Rating in India : एयर कंडीशनर (air conditioner) यानी एसी (AC) के लिए सरकार द्वारा नए एनर्जी रेटिंग नियम (energy rating law) लागू किए जा रहे हैं. ये नियम 1 जुलाई 2022 से देशभर में लागू हो जाएंगे. ब्यूरो ऑफ एनर्जी इफिशिएंसी (bureau of energy efficiency) ने नए बदलाव को लेकर 19 अप्रैल 2022 को नोटिफिकेशन जारी किया था. ये नए स्टार रेटिंग नियम 5 स्टार रेटिंग एसी पर लागू होंगे. नए नियम के लागू होने के बाद आपके एसी की 5 स्टार रेटिंग घटकर 4 स्टार हो जाएगी. अब इस सबके बीच एक सवाल खड़ा होता है कि आखिर ऐसा करने की वजह क्या है?
AC Star Rating क्या होती है?
AC की स्टार रेटिंग एनर्जी एफिशिएंटसी (energy efficiency) यानी ऊर्जा खर्च को निर्धारित करती है. इसे bureau of energy efficiency यानी BEE की तरफ से जारी किया जाता है. स्टार रेटिंग की मदद से समझने में आसानी हो जाती है कि आखिर आपकी एसी कितनी एनर्जी बचाने का काम करेगी. अब ऐसे जितनी एनर्जी बचाएगी उतना ही बिजली का बिल कम आएगा. अब बीईई में कुछ बदलाव किए गए हैं, जिससे स्टार रेटिंग को एक अंक कम कर दिया गया है.
AC Star Rating का ग्राहकों पर क्या असर पड़ेगा?
नए नियम लागू होने के बाद 5 स्टार रेटिंग घटकर 4 स्टार हो बन जाएगी. यह स्पष्ट कर दें कि विंडो और स्पलिट एसी के लिए स्टार रेटिंग एक समान नहीं होगी. नई स्टार रेटिंग लागू होने के बाद एसी की कीमत में 7 से 10 फीसदी का उछाल देखने को मिल सकता है. इसकी वजह यह है कि नए नियमों के बाद एसी के प्रोडक्शन कॉस्ट में इजाफा हो जाएगा. ऐसी खबर भी सामने आई है कि AC के बाद जनवरी 2023 में रेफ्रिजरेटर यानी फ्रिज के लिए नई स्टार रेटिंग आएगी. अधिक जानकारी के लिए बता दें कि इस बदलाव के बाद AC की स्टार रेटिंग में अगला बदलाव अब साल 2025 में होगा.
फीचर्स और कीमत के मामले में Redmi Watch 2 Lite और boAt Primia में कौन है बेहतर?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

