अगर आप एक ऐसे कैमरे की तलाश में हैं जो पानी के अन्दर और बाहर फोटो और वीडियो लेने में सक्षम हो तो आपके लिए अच्छी खबर है. इंस्टा 360 ने ऐसा ही एक नया कैमरा Insta360 GO 3 मार्केट में उतारा है. इस एक्शन कैमरा में तीन तरह के वीडियो मोड दिए गए हैं. यहां आपको बता दें, यह कैमरा Insta360 GO 2 का अपग्रेडेड वर्जन है. इंस्टा 360 गो 3 कैमरा में एक्शनपॉड और फ्लिप टचस्क्रीन फीचर्स भी मौजूद हैं. इसका वजन महज 35 ग्राम है. 


कीमत पर एक नजर


ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, Insta360 GO 3 कैमरा तीन स्टोरेज वेरिएंट्स- 32GB, 64GB और 128GB में हैं. इसकी कीमत कीमत क्रमशः 380 अमेरिकी डॉलर (लगभग 31,165 रुपये), 400 अमेरिकी डॉलर (लगभग 32,808 रुपये) और 430 अमेरिकी डॉलर (लगभग 35,269 रुपये) है. इसके साथ एक्सेसरीज के तौर पर मेग्नेट पेंडेंट, ईजी क्विप, पाइवट स्टैंड और लेंस गार्ड आप ले सकते हैं. इसमें ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर अमेरिकी और यूरोपीय बाजार के साथ-साथ जापान में बिक्री के लिए उपलब्ध है.



कैमरे का फीचर्स


इंस्टा 360 गो 3 एक्शन कैमरा में f2.2 और 11.23mm फोकल लेंथ वाला कैमरा सेंसर लगा है. इस कैमरे से MP4 वीडियोज के साथ-साथ INSP और DNG फोटो फॉर्मेट्स के साथ यह 1080p, 1440o और 2.7K रिजॉल्यूशन वाले वीडियो 24, 25 और 50 fps पर लिए जा सकते हैं. माना जा रहा है कि Insta360 का यह एक्शन कैमरा GoPro के लेटेस्ट मॉडल के लिए चुनौती खड़ी कर सकता है.


वॉयस कमांड्स दिया जा सकता है


Insta360 GO 3 में क्लियर ऑडियो रिकॉर्ड करने के लिए डुअल माइक्रोफोन लगे हैं. एक 2.2 इंच का फ्लिप होने वाला टच स्क्रीन है, जो रीयल टाइम रिमोट कंट्रोल की तरह काम करता है. ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के जरिए लाइव प्रिव्यू की भी सुविधा है. कैमरा को वॉयस कमांड्स दिया जा सकता है. कैमरा में 1,270mAh की बैटरी है. एक्शन पॉड के साथ 170 मिनट तक की रिकॉर्डिंग का बैकअप उपलब्ध है. कैमरा एंड्रॉयड और iOS दोनों ओएस को सपोर्ट करता है.


यह भी पढ़ें


Realme Narzo 60 सीरीज 6 जून को होगी लॉन्च, 2.5 लाख से ज्यादा की है फोटो स्टोरेज कैपेसिटी