फेसबुक के स्वामित्व वाला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर कई यूजर्स ने आरोप लगाया है कि वह बिना उनकी अनुमति के उनका डेटा एक्सेस कर रहा है. इसका एप्पल के आईओएस 14बीटा डीवाइस यूजर्स के द्वारा पता चला है. दरअसल, कई यूजर्स ने पाया कि इंस्टाग्राम चोरी छिपे कैमरे का इस्तेमाल कर रहा है. यहां तक कि यूजर्स सेल्फी या फोटोज लेने के लिए भी कैमरा नहीं खोल रहा है, तब भी इंस्टाग्राम उनका कैमरा इस्तेमाल कर रहा है.


ऐसा इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करने वाले किसी भी स्मार्टफोन में हो सकता है, लेकिन इसका पता सिर्फ एप्पल डिवाइस यूजर्स को पता चल पाया जोकि आईओएस 14बीटी पर रन करता है. इस डिवाइस पर एक हरे रंगा इंडिकेटर शो करता है कि आपके मोबाइल का कैमरा ऑन है. पता चला है कि इंस्टाग्राम फीड पढ़ने के दौरान या स्क्रॉल करने के दौरान भी इंस्टाग्राम यूजर की अनुमति के बिना कैमरे का इस्तेमाल कर रहा है.


इंस्टाग्राम ने बताया बग
हालांकि इंस्टाग्राम के प्रवक्ता ने एक अमेरिकी तकनीकी वेबसाइट को बताया इंस्टाग्राम यूजर्स के साथ ऐसा एक बग की वजह से हो रहा है. इसे ठीक किया जा रहा है. उन्होंने कहा,"हम कैमरा उस वक्त यूज करते हैं, जब यूजर्स कहते हैं, उदाहरण के तौर पर जब यूजर्स फीड देखत-देखते कैमरा पर जाता है. आईओएस 14 बीटा में हमने पाया है और इस बग को ठीक कर रहे है. यह गलती से दिखा रहा है कि कई लोग कैमरे का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं, फिर भी कैमरे का इस्तेमाल के संकेत मिल रहे हैं."


50 ऐप्स की लिस्ट
बता दें कि पिछले साल भी फेसबुक में कुछ इसी तरह की समस्या आई थी. एप्पल के आईओएस 14 बीटा के फीचर के जरिए कई दूसरे एप पर भी बिना यूजर्स की अनुमति के डेटा एक्सेस करने का पता चला है. शोधकर्ताओं ने ऐसे 50 ऐप्स की लिस्ट जारी की है.
30 जुलाई को होगी Redmi Note 9 की सेल, रियलमी के इस मॉडल से होगी टक्कर