Instagram Log-in Activity: आज के समय में हम इंस्टाग्राम पर अपने दोस्तों और परिवार के साथ कई खूबसूरत पल शेयर करते हैं. लेकिन क्या हो अगर कोई आपकी प्राइवेसी में घुसना चाहे? यह चीज आपको बिलकुल भी अच्छी नहीं लगेगी. इसलिए, अपने अकाउंट को हैक होने से बचाने के लिए आपको कुछ खास सेटिंग्स करनी होगी.
कई बार ऐसा होता है कि आप अपने मोबाइल फोन के अलावा किसी दूसरे डिवाइस में इंस्टाग्राम लॉग-इन कर लेते हैं और गलती से इंस्टाग्राम अकाउंट दूसरे मोबाइल में खुला रह जाता है. इस तरह कई डिवाइस में आपका अकाउंट खुला हो सकता है. ऐसे में कोई भी आपकी प्राइवेसी में आसानी से दखल दे सकता है.
दूसरे डिवाइस से कैसे इंस्टाग्राम करें लॉग-आउट?
यहां हम आपको उस सेटिंग के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप इन डिवाइस से अपना अकाउंट लॉग-आउट कर सकते हैं. इंस्टाग्राम पर यूजर्स को लॉग-इन एक्टिविटी डिलीट करने का ऑप्शन मिलता है. नीचे दिए गए प्रोसेस से आप इसे आसानी से लॉग-आउट कर सकते हैं.
- सबसे पहले अपना इंस्टाग्राम ओपन करें और प्रोफाइल पर जाएं
- जैसे ही आप प्रोफाइल पर पहुंचेंगे तो आपको ऊपर तीन डॉट दिखाई देंगे
- इन तीन डॉट पर क्लिक करने के बाद आप सेटिंग्स और प्राइवेसी पर पहुंच जाएंगे
- सेटिंग्स और प्राइवेसी पर जाकर आपको अकाउंट सेंटर पर जाना होगा
- अकाउंट सेंटर में आपको पासवर्ड और सिक्योरिटी का ऑप्शन दिखाई देगा
- यहां क्लिक करने के बाद आपको सिक्योरिटी चेक्स पर जाना है
- जब आप सिक्योरिटी चेक्स पर जाएंगे तो आपको लॉगिन एक्टिविटी मिलेगी
- यह लॉगिन एक्टिविटी बताती है कि आपने कहां-कहां लॉगिन किया हुआ है
- लॉगिन एक्टिविटी पर क्लिक करने के बाद सभी डिवाइस की डिटेल्स आ जाएगी.
- अब आपने जिस भी डिवाइस में लॉगिन किया होगा, वो सामने आ जाएगा
- आप यह चेक करके खुद ही दूसरे डिवाइस से अपना अकाउंट लॉग-आउट कर सकते हैं
इस तरह लॉगिन एक्टिविटी पर जाकर आपको सब समझ आ जाएगा कि आपने किस डिवाइस में कब इंस्टाग्राम लॉगिन किया था. आपको यहां जाकर सारे डिवाइस एक-एक कर सेलेक्ट कर Log Out पर टैप करना होगा. ऐसा करने के साथ ही आपका अकाउंट केवल करंट डिवाइस पर लॉग-इन के साथ नजर आएगा.
यह भी पढ़ें:-
Vi यूजर्स के लिए लाया बेहद सस्ता प्लान, फ्री डेटा के साथ 95 रुपये में मिलेगा OTT सब्सक्रिप्शन