Instagram Brings 2 New Features: इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप इंस्टाग्राम दुनिया भर में यूज किया जाता है. आज लोग इस ऐप पर रील्स बनाकर पैसा कमा रहे हैं. जी हां, फेमस क्रिएटर्स इस ऐप पर रील्स बनाते हैं और इन रील्स के बदले ब्रांड उन्हें अप्रोच करता है और फिर क्रिएटर पैसा कमाते हैं. इंस्टाग्राम ने पिछले साल क्रिएटर मार्केट प्लेस की शुरुआत की थी. ये ठीक टिकटॉक की तरह ही है जिसमें ब्रांड और क्रिएटर एक दूसरे के साथ जुड़ पाते हैं और आसानी से ब्रांड  क्रिएटर के जरिए अपना प्रोडक्ट बेच पाते हैं. प्रोडक्ट के प्रमोशन के बदले क्रिएटर को पैसा मिलता है. इस बीच इंस्टाग्राम ने दो नए फीचर क्रिएटर मार्केट प्लेस में जोड़े हैं जिससे ब्रांड और क्रिएटर दोनों का काम आसान होने वाला है.


ये हैं नए फीचर


भारत में फिलहाल इंस्टाग्राम मार्केट प्लेस फीचर लाइव नहीं किया गया है. केवल लिमिटेड ब्रांड ही इसे एक्सेस कर सकते हैं. नए फीचर के तहत ब्रांड आसानी से फेमस क्रिएटर को मैसेज (priority inbox) भेज पाएंगे. आजकल ज्यादातर क्रिएटर DMs के जरिए बातचीत करना पसंद करते हैं. इसी लिए कंपनी ने ये नया फीचर इंस्टाग्राम मार्किट प्लसे में जोड़ा है. इसके अलावा ब्रांड्स प्रोजेक्ट ब्रीफ भी क्रिएटर को नए अपडेट के तहत भेज पाएंगे. प्रोडक्ट ब्रीफ में काम से जुडी बातें ब्रांड क्रिएटर्स को भेजेंगे ताकि वो आसानी से हां या न में जवाब दे पाएं. फिलहाल इंस्टाग्राम कुछ क्रिएटर्स और ब्रांड के साथ नए अपडेट की टेस्टिंग कर रहा है जो आने वाले समय में  रोलआउट किया जाएगा.  




बता दें, इंस्टाग्राम मार्केट प्लेस में फेमस ब्रांड खुद को एनरोल करते हैं और इसी तरह पर क्रिएटर्स को भी अपना पोर्टफोलियो (क्रिएटर को अपनी प्रोफाइल से जुडी जानकारी देनी होती है/ एक तरह से उसका रिज्यूमे) बनाना होता है. इसके बाद मार्केट प्लेस के अंदर ब्रांड फेमस क्रिएटर का पोर्टफोलियो उसकी ऑडियंस, लाइक, रीच आदि के हिसाब से देखते हैं और फिर इस हिसाब से ब्रांड उस क्रिएटर को अप्रोच करता है. मार्केट प्लेस के अंदर ब्रांड डेमोग्राफिक प्रोफाइल के हिसाब से क्रिएटर्स को चुन सकते हैं. इंस्टाग्राम ने पिछले साल इस फीचर की शुरुआत की थी ताकि थर्ड पार्टी को बीच से हटाया जा सके और ब्रांड और क्रिएटर आपस में आसानी से प्लेटफार्म पर जुड़ पाएं. 


अगर आप सोचते हैं कि इंस्टाग्राम पर रील्स बनाने वाले लोग पैसा कैसे कमाते हैं तो वह तरीका यही है जिसके जरिए वे पैसा कमाते हैं. 


यह भी पढ़ें : iPhone 13 को 56,999 रुपये में खरीदने का मौका, एक्सचेंज ऑफर के बिना है इतनी कीमत