Instagram का नया ऐप देगा Twitter को टक्कर, कंपनी कर रही डेवलप, यूजर्स को मिलेगा नया एक्सपीरियंस
मेटा के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर क्रिस कॉक्स ने कहा है कि ऐप की कोडिंग की शुरुआत जनवरी में ही शुरू हो गई है.
![Instagram का नया ऐप देगा Twitter को टक्कर, कंपनी कर रही डेवलप, यूजर्स को मिलेगा नया एक्सपीरियंस Instagram developing an app Threads to compete with Twitter in comming days, meta says to employees's meeting Instagram का नया ऐप देगा Twitter को टक्कर, कंपनी कर रही डेवलप, यूजर्स को मिलेगा नया एक्सपीरियंस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/09/97070a1a591bd6e1159b59e1917e6e311686279258773783_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
दुनिया की सबसे बड़ी माइक्रोब्लॉगिंग साइट और सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर (Twitter) का नया कॉम्पिटीटर मार्केट में उतरने की तैयारी में है. एलन मस्क के नेतृत्व वाली कंपनी ट्विटर को यह टक्कर इंस्टाग्राम (Instagram) देने वाली है. कंपनी ऐसा ही एक ऐप डेवलप कर रही है. The Verge की खबर के मुताबिक, कंपनी की एक मीटिंग के दौरान मेटा के बड़े अधिकारियों में से एक ने कर्मचारियों को कंपनी के आगामी ट्विटर कॉम्पिटीटर से रू-ब-रू करवाया है.
ट्विटर को कड़ी टक्कर देने में सक्षम होगा
खबर के मुताबिक, यह नया स्टैंडअलोन ऐप इंस्टाग्राम पर बेस्ड होगा. साथ ही यह डिसेंटरलाइज्ड सोशल मीडिया प्रोटोकॉल एक्टिविटीपब (ActivityPub) के साथ इंटीग्रेटेड होगा. यह नए ऐप के यूजर्स को अपने अकाउंट्स और फॉलोअर्स को अपने साथ दूसरे ऐप पर ले जाने की परमिशन देगा, जो मास्टोडन सहित एक्टिविटीपब का सपोर्ट करते हैं. कंपनी का मानना है कि यह ऐप आने वाले समय में ट्विटर को कड़ी टक्कर देने में सक्षम होगा.
ऐप का इंटरनल कोडनेम
द वर्ज की इस रिपोर्ट के मुताबिक, इस ऐप का इंटरनल कोडनेम फिलहाल Project 92 है. कहा जा रहा है कि आने वाले समय में इसका सार्वजनिक नाम Threads रखा जा सकता है. कंपनी के बड़े अधिकारी का कहना है कि हम ऐसे क्रिएटर्स और पब्लिक फिगर से सुन रहे हैं कि वह ट्विटर (Twitter) जैसा प्लेटफॉर्म बनाने में इंट्रेस्टेड हैं, जिसे अच्छी तरह चलाया जा सके.
ऐप की कोडिंग की शुरुआत जनवरी में ही शुरू हो गई
रिपोर्ट के मुताबिक, मेटा के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर क्रिस कॉक्स ने कहा है कि ऐप की कोडिंग की शुरुआत जनवरी में ही शुरू हो गई है. मेटा (Meta) जितनी जल्दी हो सकेगा, यह इंस्टाग्राम (Instagram) बेस्ड ऐप सार्वजनिक इस्तेमाल के लिए पेश कर देगी. कॉक्स ने कहा कि ऐप के लिए कंपनी का टारगेट सेफ्टी, इस्तेमाल में आसानी, क्रेडिबिलिटी सुनिश्चित करना है.
यह भी पढ़ें
Facebook अकाउंट को वेरिफाइड कराने की सुविधा भारत में भी शुरू, हर महीने देना होगा इतना चार्ज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)