Facebook के स्वामित्व वाले ऐप Instagram भारत और दुनिया के कुछ हिस्सों में अचानक डाउन हो गया है. इंस्टाग्राम व्हाट्सएप और फेसबुक के साथ अपने सर्वर साझा करता है, लेकिन इन दोनों ऐप्स में कोई परेशानी नहीं है, लेकिन Instagram के Android और iOS डिवाइस पर ऐप काम नहीं कर रहा है. कई यूजर्स ने इसकी शिकायत की है. 


45 फीसदी यूजर्स ने की शिकायत
डाउन डिटेक्टर वेबसाइट के अनुसार इंस्टाग्राम में भारत में आज सुबह 11 बजे परेशानी आने लगी. करीब 45 फीसदी इंस्टाग्राम यूजर्स ने ऐप के बारे में शिकायत की है जबकि 33 प्रतिशत यूजर्स को इंस्टाग्राम वेबसाइट पर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. शेष 22 फीसदी यूजर्स का दावा है कि वे सर्वर कनेक्शन के मुद्दों पर ध्यान दे रहे हैं. अब तक 1,000 से अधिक यूजर्स ने वेबसाइट पर इस मुद्दे की सूचना दी है.


ट्विटर पर लोग कर रहे शिकायत
इंस्टाग्राम यूजर्स ने इसके बारे में ट्वीट करना शुरू कर दिया है ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह केवल उन्हें या सभी को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ट्विटर पर लोग इसके बारे में लगातार शिकायत कर रहे हैं. 


पहले भी हुआ था डाउन
इससे पहले भी हाल ही में इंस्टाग्राम डाउन हुआ था. यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका, न्यूयॉर्क, लॉस एंजिल्स और वाशिंगटन डीसी से बड़े पैमाने पर इस आउटेज की सूचना मिली थी. डाउनडेटेक्टर के अनुसार सबसे अधिक रिपोर्ट, समाचार फीड में दिक्कत का सामने आना उसके बाद स्टोरी और इंस्टाग्राम वेबसाइट थी.


ये भी पढ़ें


Windows 11 Release Date: Microsoft इस दिन करने जा रही Windows 11 को रोलआउट, फ्री में कर सकेंगे अपडेट


Smartphone Launch: Samsung Galaxy A52s 5G स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, डॉल्बी एटमॉस स्टीरियो स्पीकर का है सपोर्ट