Instagram new features: इंस्टाग्राम में मेटा नए फीचर्स जोड़ रहा है ताकि यूजर्स एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाया जा सके. इस बीच कंपनी ने एक AI पॉवर्ड टूल स्टोरी सेक्शन के अंदर लॉन्च किया है जो आपको किसी फोटो या वीडियो से स्टिकर बनाने की सुविधा देता है. जिस तरह आप iPhone में किसी फोटो को बैकग्राउंड से अलग कर उसका स्टिकर बना सकते हैं, ठीक ऐसा ही ऑप्शन कंपनी ने इंस्टाग्राम में भी यूजर्स को दिया है. इसके लिए आपको Create के ऑप्शन पर क्लिक करना है.


एक ब्लॉग पोस्ट के अनुसार, कस्टम एआई स्टिकर जनरेटर मेटा के सेगमेंट एनीथिंग एआई मॉडल का उपयोग करता है और यूजर्स को अपने कैमरा रोल या प्लेटफ़ॉर्म पर योग्य मीडिया से वीडियो और फ़ोटो का उपयोग करके स्टिकर बनाने में मदद करता है. यदि आप स्टिकर को थोड़ा मोड़ना चाहते हैं या यदि एआई आपको अपेक्षित परिणाम नहीं देता है, तो नया क्रिएट ऑप्शन आपको मैन्युअली भी फोटो और वीडियो से स्टिकर को चुनने का ऑप्शन देता है. स्टिकर को चुनने के बाद आपको यूज स्टिकर के ऑप्शन पर क्लीक करना होगा.




बता दें, इंस्टाग्रम में आपको पहले से टेक्स्ट बेस्ड स्टिकर का ऑप्शन मिलता है जैसे, हैप्पी बर्थडे, हैप्पी वेडिंग एनिवर्सरी आदि. नए AI पॉवर्ड फीचर की मदद से आप फोटो और वीडियो में से स्टिकर जनरेट कर पाएंगे.  




इन फीचर्स पर भी चल रहा काम 


 इस फीचर के अलावा, इंस्टाग्राम  रील्स के लिए Redo और Undo बटन पर भी काम कर रहा है और यूजर्स को क्लिप को रोटेट, स्केल और क्रॉप करने का ऑप्शन भी जल्द मिलेगा. साथ ही इंस्टाग्राम वॉयसओवर जैसी कुछ मौजूदा सुविधाओं को ढूंढना भी आसान बना रहा है और 6 नए टेक्स्ट फ़ॉन्ट और शैलियों के साथ 10 नई अंग्रेजी टेक्स्ट-टू-स्पीच आवाज़ें भी ऐप में शामिल कर रहा है.


यह भी पढ़ें:


25,000 के बजट में आते हैं ये बेस्‍ट कैमरा स्मार्टफोन, इस मॉडल में मिलेगा 200MP का लेंस