Instagram ला रहा है नई सेफ्टी पॉलिसी, एडल्ट यूजर्स नहीं कर सकेंगे Minors को ऐप पर मैसेज
Instagramनई सेफ्टी पॉलिसी ला रहा है. इसके तहत एडल्ट यूजर्स नMinors को ऐप पर मैसेज नहीं भेज पाएंगे. इसके साथ ही यंग यूजर्स को ऐप पर कुछ गाइडेंस लिस्ट भी दी जाएगी ताकि वे किसी ऑनलाइन किसी अनजान शख्स को अपनी पर्सनल डिटेल या पिक्चर न भेज सकें.
इंस्टाग्राम हमेशा प्लेटफॉर्म पर अपने यूजर्स की प्राइवेसी को लेकर गंभीर रहा है. इंस्टाग्राम हमेशा इस बात पर भी पैनी निगाह रखता है कि नई और यंग जनरेशन सोशली कितनी एक्टिव है और उनमें से कितने इंस्टाग्राम पर हैं. फिलहाल कंपनी यंग यूजर्स की प्राइवेसी पर अपना ध्यान फोकस करते हुए कुछ नई पॉलिसी लाने जा रही हैं. ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि कई बार यंग यूजर्स अपनी कम उम्र की वजह से कुछ ऐसे फैसले ले लेते हैं जो फेसबुक के स्वामित्व वाले एकाउंट के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं.
इंस्टाग्राम कुछ नई सेफ्टी पॉलिसी ला रहा है
बता दें कि इंस्टाग्राम कुछ नई सेफ्टी पॉलिसी ला रहा है. नई पॉलिसी के मुताबिक इंस्टाग्राम एक एडल्ट और माइनर(18 साल से कम उम्र) अगर वे दोनों एक दूसरे को सोशल मीडिया पर फॉलो नहीं करते हैं तो इनके बीच यूजर्स इंटरेक्शन की सीमा को निर्धारित करेगा. सोशल मीडिया कंपनी एडल्ट को यंग बच्चों को इस एप्लीकेशन पर मैसेज करने पर बैन लगाएगा. इसके साथ ही ऐप पर युवा बच्चों को कुछ गाइडेंस लिस्ट भी उपलब्ध कराई जाएंगी.
इसके साथ ही नई सेफ्टी पॉलिसी यंग यूजर्स को एडल्ट व्यक्ति को रिपोर्ट करने और ब्लॉक करने की अनुमति भी देता है. यंग यूजर्स ये सुनिश्चित भी कर सकेंगे कि ऐसे मैसेज का रिप्लाई करना जरूरी नहीं और उन्हें इनसे डरने की भी जरूरत नहीं है. नई पॉलिसी यंग यूजर्स को ये भी याद दिलाएगी कि उन्हें अपनी कोई पिक्चर, वीडियो या अपनी पर्सनल इंफोर्मेशन ऐसे किसी व्यक्ति से ऑनलाइन शेयर नहीं करनी है जिसे वे नहीं जानते हैं.
इंस्टाग्राम मॉडरेशन सिस्टम यूजर्स के संदिग्ध व्यवहार को भी नोटिस करेगा
इतना ही नहीं इंस्टाग्राम मॉडरेशन सिस्टम यूजर्स के संदिग्ध व्यवहार को भी नोटिस करेगा और उन्हें नॉटिफाई करेगा कि, क्या उन्हें लगता है कि उनका व्यवहार कंपनी की शर्तों के अनुसार ध्यान देने योग्य और अनुचित है. हालांकि इंस्टाग्राम ने मॉडरेशन सिस्टम के कामों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है और नही ये बताया है कि यह संदिग्ध व्यवहारों का पता कैसे लगाएगी. ऐसा अनुमान लगाया जा सकता है कि वह एक ऐसी टेली रखेंगे, जिस पर यूजर्स प्लेटफॉर्म पर नाबालिगों को सबसे अधिक फॉलो रिक्वेस्ट भेज रहा है.
कंपनी ने कहा कि इस महीने कुछ देशों में यह सुविधा लाइव हो जाएगी, हालांकि यह सूचीबद्ध नहीं है कि ये कौन से देश होंगे.
इंस्टाग्राम एक बेहतर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर भी कर रहा है काम
एप्लिकेशन पर सेफ एनवायरमेंट बनाए रखने की दिशा में अगला कदम यह होगा कि इंस्टाग्राम एक बेहतर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग तकनीक की दिशा में काम कर रहा है, जो कंपनी को किसी की उम्र का पता लगाने और अनुमान लगाने में मदद करेगा, जब वे प्लेटफॉर्म पर एक खाते के लिए साइन अप करेंगे. इंस्टाग्राम अकाउंट होने की उम्र के लिए गाइडलाइन की जरूरत 13 साल है, हालांकि बहुत सारे लोग आसानी से अपनी उम्र के बारे में झूठ बोलते हैं. कंपनी ने यह नहीं बताया है कि यह मशीन लर्निंग तकनीक कैसे काम करेगी लेकिन यह हमें सुनिश्चित करती है कि यह कम उम्र के लोगों को खाता बनाने से रोकेगी.
ये भी पढ़ें
मैसेज में आने वाले OTP से हो जाएं सावधान, आपका बैंक अकाउंट हो सकता है खाली
Jio, Vodafone और Airtel के बेस्ट रिचार्ज प्लान, पाएं रोज 1.5 GB डेटा और दूसरे फायदे