Instagram भूलकर भी नहीं भूलने देगा दोस्तों का बर्थडे, लाइव होने वाला है ये कमाल का फीचर
Instagram : ऐप पर बर्थडे सेलिब्रेशन को और अच्छा बनाने के लिए इंस्टाग्राम पर Birthday फीचर दिया जाएगा जो यूजर्स को उनके फॉलोवर्स के बर्थडे का अपडेट देगा.
Instagram : फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम अपने यूजर्स का पूरा ख्याल रखती है और उनका एक्सपीरियंस बढ़ाने के लिए कई अलग-अलग फीचर पेश करता है. कंपनी जल्द ही 4 ऐसे फीचर्स पेश करने जा रही है जो इंस्टाग्राम यूजर्स के एक्पीरियंस को दोगुना कर देगी. इसमें सेल्फी वीडियो और ऑडियो नोट्स, बर्थडे फीचर और स्टोरीज के लिए मल्टीपल लिस्ट शामिल हैं. चलिए जानते हैं इन फीचर्स के बारे में.
बर्थडे फीचर
ऐप पर बर्थडे सेलिब्रेशन को और अच्छा बनाने के लिए इंस्टाग्राम पर Birthday फीचर दिया जाएगा जो यूजर्स को उनके फॉलोवर्स के बर्थडे का अपडेट देगा और लोगों के साथ स्टीकर अपडेट करने की अनुमति देगा.
सेल्फी वीडियो और ऑडियो नोट्स
एक रिपोर्ट के अनुसार, नोट्स एक लोकप्रिय कम्यूनिकेशन टूल है. यह युवाओं के बीच बेहद ही लोकप्रिय है. इसमें यूजर्स आसानी से एक दूसरे के साथ अपडेट्स शेयर कर पाएंगे. DM के साथ यह भी एक ऐसी सर्विस है जिसके जरिए यूजर्स अपने दोस्तों के साथ बात कर सकते हैं.
इस अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए, ऐप ने ऑडियो और सेल्फी वीडियो नोट्स की घोषणा की है. जैसा कि नाम से पता चलता है, ऑडियो नोट्स के तहत यूजर्स ऑडियो रिकॉर्डिंग को नोट्स के तौर पर छोड़ पाएंगे. वहीं, दूसरी तरफ सेल्फी वीडियो नोट्स सर्विस में यूजर्स को नोट्स के अंदर वीडियो करने की अनुमति मिलेगी. इनकी लिमिट 24 घंटे तक की होगी.
स्टोरीज के लिए मल्टीपल लिस्ट
इस नई सर्विस के तहत यूजर्स को कई लिस्ट बनाने की अनुमति मिलेगी. यह केवल क्लोज फ्रेंड्स तक ही सीमित नहीं रहेगा. साथ ही, जो यूजर्स आपकी स्टोरेज देखते हैं उन्हें ज्यादा कंट्रोल के लिए दोस्तों को ग्रुप्स से अलग करने का विकल्प उपलब्ध कराया जाएगा. इंस्टाग्राम ने कहा कि वह जल्द ही इन फीचर्स की टेस्टिंग जल्द ही शुरू करेगा और जल्द ही इन्हें सभी यूजर्स के लिए जल्द ही उपलब्ध कराया जाएगा.
यह भी पढ़ें :
चाइनीज लोन ऐप स्कैम से सावधान! कुछ इस तरह फंसाते हैं जाल में कि बचना होता है मुश्किल