इंस्टाग्राम 'मेटा वेरिफाइड' नाम के एक फीचर की टेस्टिंग कर रहा है जो यूजर्स को केवल वेरिफाइड लोगों की पोस्ट फीड में देखने का ऑप्शन देगा. यानि आपको केवल उन लोगों की पोस्ट दिखेंगी जिन्होंने इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक लिया होगा या जिन्हें पहले से मिला हुआ है. इस फीचर से क्रिएटर्स और बिजनेस करने वाले लोगों को फायदा होगा क्योकि इसकी मदद से उनकी रीच बढ़ेगी और यूजर्स उनकी पोस्ट को आसानी से मेटा वेरिफाइड' के अंदर देख पाएंगे. इंस्टाग्राम हेड एडम मोसेरी ने अपने ब्रॉडकास्ट चैनल में कहा कि हम इस फीचर की टेस्टिंग यूजर्स को नया कंट्रोल और क्रिएटर्स और बिजनेस करने लोगों को डिस्कवर करने में मदद के लिए कर रहे हैं.
नया फीचर आपको ऐप के मेन पेज के टॉप लेफ्ट में मिलेगा जहां से अभी तक आप फीड को Following और Favorites के बीच फ़िल्टर कर पाते थे. इसी के अंदर आपको Meta verified नाम का फीचर जल्द मिलेगा. कंपनी का ये फीचर यूजर्स को सब्सक्रिप्शन खरीदने के लिए भी प्रेरित करेगा. भारत में मेटा वेरिफाइड के लिए मोबाइल पर हर महीने 699 रुपये का भुगतान करना पड़ता है. वेब पर ये चार्ज 599 रुपये है. सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजर्स को कंपनी ब्लू चेकमार्क, बेहतर सपोर्ट और फ्रॉड से बचाने में मदद करती है.
जल्द ऐप में ये फीचर भी मिलेंगे
इंस्टाग्राम ने अपने इंस्टाग्राम यूनिवर्सिटी सेशन के दिल्ली संस्करण में ये बतया कि कंपनी जल्द ऐप में नये फीचर्स जोड़ने वाली है. फिलहाल कंपनी इन फीचर्स की टेस्टिंग कर रही है जो जल्द सभी को मिलेंगे. आने वाले समय में आपको ऐप में बर्थडे, ऑडियो नोट, सेल्फी वीडियो नोट और स्टोरी के लिए मल्टी लिस्ट फीचर मिलेगा. इसके अलावा, हाल ही में मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने अपने ब्रॉडकास्ट चैनल के जरिए एक और अपकमिंग फीचर के बारे में बताया है. जल्द आपको कमेंट्स में पोल क्वेश्चन फीचर मिलेगा. यानि आप कमेंट्स में लोगों की राय किसी विषय पर जान पाएंगे कि वे क्या चाहते हैं.
यह भी पढ़ें: