Instagram Live Activity Feature: मेटा ने हाल ही में थ्रेड्स ऐप लॉन्च किया है. ऐप ने 80 मिलियन का यूजरबेस क्रॉस कर लिया है. थ्रेड्स ऐप इंस्टाग्राम से लिंक्ड है और आप इंस्टाग्राम आईडी की मदद से इसमें लॉगिन कर सकते हैं. इस बीच कंपनी इंस्टाग्राम ऐप में एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रही है. नया फीचर लाइव एक्टिविटी के नाम से जाना जाएगा. कम्पनी फिलहाल इसकी टेस्टिंग IOS पर कर रही है. इस फीचर के तहत जब भी आप कोई पोस्ट या वीडियो इंस्टाग्राम में पोस्ट करेंगे तो आपको लॉक और होमस्क्रीन पर पोस्टिंग की लाइव एक्टिविटी दिखेगी कि ये कितना पूरा हो चुका है.
अभी तक होता ये है कि अगर आप कोई पोस्ट या वीडियो या रील पोस्ट करते हैं तो इसे देखने के लिए कि ये कितना % अपलोड हो चुकी है, इसके लिए हमे बार-बार ऐप खोलना पड़ता है. बिना ऐप खोलें हमे इसका आइडिया नहीं मिलता. लेकिन अब जल्द IOS यूजर्स को लॉकस्क्रीन पर पोस्ट का अपडेट लाइव एक्टिविटी फीचर के आने के बाद मिलेगा. 9to5Mac रीडर फर्नांडो मोरेटो ने ये बात नोट की कि इंस्टाग्राम ऐप अब लाइव एक्टिविटीज दिखा रहा है. इसकी मदद से यूजर्स लॉक स्क्रीन और डायनेमिक आइलैंड दोनों पर ऐप की लाइव एक्टिविटी देख पाएंगे. ध्यान दें, फ़िलहाल ये फीचर केवल IOS यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा.
हाल ही में रोलऑउट हुआ है ये फीचर
इंस्टाग्राम ने हाल ही में रील्स को डाउनलोड करने के लिए 'डाउनलोड' का ऑप्शन यूजर्स को दिया है. ये सुविधा फ़िलहाल US के यूजर्स के लिए शुरू की गई है. यूजर्स पब्लिक रील्स को अब सीधे एक क्लिक पर डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें इसे स्टोरी पर शेयर कर सेव करने की जरूरत नहीं है.
इसके अलावा, मेटा ने पिछले महीने घोषणा की थी कि वह 'मैं ये क्यों देख रहा हूं?' ऑप्शन का विस्तार इंस्टाग्राम और फेसबुक रील्स के लिए कर रही है. इस फीचर को कंपनी इंस्टाग्राम के एक्सप्लोर पेज पर उपलब्ध करा रही है ताकि यूजर्स ये समझ सकें कि उन्हें कोई विशेष पोस्ट क्यों दिखाई जा रही है.
यह भी पढ़ें: सख्श को Thumbs-up इमोजी भेजना पड़ा महंगा, कोर्ट ने 50 लाख का लगाया फाइन