Instagram: जानिए- ऐप पर स्क्रॉल करने पर कुछ निश्चित फीड ही क्यों नजर आती हैं ?
इंस्टाग्राम ने इस बात की पुष्टि की है कि वो कई तरह के एल्गोरिदम, क्लासिफायर और प्रक्रियाओं का इस्तेमाल करता है, जिससे कुछ निश्चित फीड ऐप पर नजर आती हैं.
आज के समय में ज्यादातर लोग इंस्टाग्राम यूजर हैं, जो अपना अधिकांश समय वहां बिताते हैं. लेकिन क्या आप ने कभी सोचा है कि आपकी स्कप़रीन पर जो कंटेंट या फीड दिखाई जाती है उसके पीछे क्या वजह है? दरअसल सोशल मीडिया नेटवर्क इंस्टाग्राम ने आखिरकार अब इस बात का खुलासा कर दिया है कि हमें कुछ चुनी हुई फीड या कंटेट ही क्यों दिखाई देता है.
इंस्टाग्राम के प्रमुख एडम मोसेरी ने कहा कि एल्गोरिदम कैसे काम करता है, इस बारे में गलत धारणाओं को दूर करना महत्वपूर्ण है. इससे यूजर्स को ये बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी कि इंस्टागार्म यूजर के ऐप पर फीड का सीक्वेंस कैसे तय करता है. एडम ने बताया इंस्टाग्राम पुष्टि करता है कि वो कई तरह के एल्गोरिदम, क्लासिफायर और प्रक्रियाओं का इस्तेमाल करता है, जिसमें से सभी का अपना अलग उद्देश्य होता है. साथ ही एडम ने कहा कि किसी की फीड नजर आना इस बात पर निर्भर करती है कि यूजर ने किसी पोस्ट को किस समय पर शेयर किया है.
किसी फीड पर ज्यादा समय बिताने पर वो आती है नजर
एडम मोसेरी ने बताया कि इंस्टाग्राम किसी की फीड को तब बार बार दिखाता है, जब किसी पोस्ट पर कुछ सेकंड बिताए गए हो, उस पर कमेंट किया गया हो , उसे लाइक किया गया हो,उसे सेव किया गया हो और साथ ही यूजर की प्रोफ़ाइल फ़ोटो ज्यादा बार देखा गया हो.
ऐप एक ही पोस्ट को बार-बार नहीं करता रिपीट
मोसेरी के मुताबिक इंस्टाग्राम किसी फीड पर मिल रहे संकेतों को नियमित रूप से अपडेट करता रहता है. वहीं मोसेरी ने स्पष्ट किया कि इंस्टाग्राम एक ही व्यक्ति की लगातार कई पोस्ट दिखाने से बचने की कोशिश करता है. साथ ही अगर कोई पोस्ट एक बार अपलोड हो गई है तो इंस्टागराम उसे बार बार दिखाने से बचता है जिससे बाकी पोस्ट को देखा जा सके.
इसे भी पढ़ेंः
Jitin Prasada Joins BJP: यूपी में कांग्रेस को बड़ा झटका, दिग्गज नेता जितिन प्रसाद बीजेपी में शामिल
Mumbai Rains Photos: पहली बारिश में पानी-पानी हुई मुंबई, सड़कों पर पानी भरने से ट्रैफिक जाम