फूड मार्केट में छोटे बिजनेस की मदद के लिए उतरा Instagram, स्विगी और जोमैटो के साथ किया टाई-अप
इंस्टाग्राम ने फूड ऑर्डर स्टिकर लॉन्च किया है. इसके लिए छोटे बिजनेस को अपना क्रिएटर या बिजनेस अकाउंट बनाना होगा और अपनी स्टोरीज में इस स्टिकर को लगाना होगा.
कोरोना वायरस के कारण आने वाले वक्त में ई-कॉमर्स का दायरा और मांग और बढ़ने की संभावना जताई जा रही है. इसमें भी रेस्त्रां से खाना ऑर्डर करने के लिए ऑनलाइन सर्विस के लिए अवसर बढ़ने की संभावना है. ऐसे में सोशल मीडिया के सबसे बड़े प्लेटफॉर्म में से एक इंस्टाग्राम भी इस काम में उतर आया है.
फूड ऑर्डर स्टिकर लॉन्च किया
इंस्टाग्राम ने भारत की दो सबसे बड़ी ऑनलाइन फूड सर्विस स्विगी और जोमैटो के साथ साझेदारी की शुरुआत की है. इंस्टाग्राम इसके जरिए कोरोना के कारण मुश्किल से जूझ रहे छोटे रेस्त्रां की मदद का प्रयास कर रहा है. इसके लिए कंपनी ने एक खास स्टिकर लॉन्च किया है.
फेसबुक के स्वामित्व वाले इंस्टाग्राम के इस ‘फूड ऑर्डर स्टिकर’ का इस्तेमाल छोटे रेस्त्रां बिजनेस अपने अकाउंट में कर सकेंगे. ये रेस्त्रां अपनी इस्टांग्राम स्टोरी में इस स्टिकर को लगा सकेंगे, जिससे यूजर्स उस पर क्लिक कर खाना ऑर्डर कर सकेंगे.
इंस्टाग्राम पर बिजनेस या क्रिएटर अकाउंट जरूरी
इस स्टिकर के इस्तेमाल के लिए रेस्त्रां मालिकों के पास आईओएस या एंड्रॉयड में इंस्टाग्राम का लेटेस्ट वर्जन होना चाहिए. इसके अलावा उनको इंस्टाग्राम में बिजनेस अकाउंट या क्रिएटर अकाउंट बनाना होगा. इसके साथ ही उन्हें अपनी स्टोरी में स्विगी या जोमैटो अकाउंट लिंक जोड़ना होगा. वो अपने प्रोफाइल में भी ये लिंक ऐड कर सकते हैं.
फेसबुक इंडिया के ई-कॉमर्स एंड रिटेल के इंडस्ट्री हेड नितिन चोपड़ा ने कहा कि कंपनी भी अपनी तरफ से छोटे बिजनेस की मदद करना चाहती है. उन्होंने कहा कि हम फूड ऑर्डर स्टिकर शुरू कर रहे हैं ताकि फूड ऑर्डर में मदद मिलेगी और साथ ही एंगेजमेंट भी बढ़ेगा.
ये भी पढ़ें
जियो में एक के बाद एक छठा निवेश, 9000 करोड़ में 1.85 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी अबू धाबी की मुबाडला
एमएसएमई के पास काम नहीं, 72 फीसदी इकाइयों में हो सकती है छंटनी