Meta AI on Instagram: हाल ही में खबर आई कि मेटा ने वॉट्सऐप में Meta AI की टेस्टिंग शुरू कर दी है. अब खबर ये आई है कि मेटा अब इंस्टाग्राम पर भी अपने जेनरेटिव एआई चैटबॉट की टेस्टिंग कर रहा है, जिसमें यूजर्स सर्च बार के जरिए इसे यूज कर सकेंगे. इंस्टाग्राम में मेटा एआई इमेज जनरेट करने, सवालों के जवाब देने और अन्य चीजें करने में माहिर होगा.
एनगैजेट को दिए एक स्टेटेंट में Meta ने बताया कि हमारा जनरेटिव एआई पावर्स एक्सपीरियंस अलग-अलग चरणों में डेवलपमेंट फेज में है और लिमिटेड कैपेसिटी में इसकी पब्लिकली टेस्टिंग की जा रही है. टेकक्रंच की रिपोर्ट के मुताबिक, मेटा मेन सर्च बार में अपने एआई चैटबॉट की टेस्टिंग कर रहा है, लेकिन कई रिपोर्ट्स में ये भी बताया गया है कि चैटबॉट इंस्टाग्राम डीएम सर्च बार में दिखाई दिया है.
एनगैजेट की रिपोर्ट में ये कहा गया है कि मेटा एआई आइकन पर क्लिक करने से उन्हें सीधे अपने डीएम से चैटबॉट के साथ बात करने का ऑप्शन मिलता है, ठीक वैसे ही जैसे किसी दोस्त के साथ चैट करते हैं. सबसे खास बात तो ये है कि कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर शेयर किया कि मेटा एआई चैटबॉट उन्हें किसी स्पेसिफिक विषय पर रील्स को नेविगेट करने में भी मदद कर सकता है. इसका मतलब है कि यूजर्स को अब इंस्टाग्राम सर्च के भरोसे नहीं रहना होगा.
वॉट्सऐप के बीटा यूजर्स ऐसे कर सकते हैं यूज
मेटा ने एआई मॉडल को वॉट्सऐप के बीटा यूज़र्स के लिए जारी कर दिया है और आने वाले वक्त में आम यूज़र्स के लिए भी जारी कर सकती है. बीटा यूजर्स इसे कुछ इस तरह यूज कर सकते हैं.
- सबसे पहले आपको ऐप पर बॉटम राइट कॉर्नर पर मेटा एआई का एक नया आइकन देखने को मिलेगा.
- इसके बाद आपको मेटा एआई चैटबॉट की टर्म्स एंड कंडीशन एक्सेप्ट करनी है.
- अब आपके इनबॉक्स में मेटा एआई के साथ एक नई चैट दिखेगी.
- यहां आप अपने सवालों को लिख सकते हैं, जिसका जवाब मेटा एआई वॉट्सऐप में ही भेज देगा.
यह भी पढ़ें:-
अब Spotify पर अपने फेवरेट आर्टिस्ट के साथ कर सकेंगे Remix, जल्द आ रहा फीचर