अब प्रोफाइल होगी और भी मेजदार, एड कर सकेंगे म्यूजिक, इंस्टाग्राम ने लॉन्च किया नया फीचर, झटपट जानें तरीका
Instagram New Feature:मेटा (Meta) के स्वामित्व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक नया अपडेट आया है. कंपनी ने अपने करीब 240 करोड़ यूजर्स के लिए एक नया फीचर लॉन्च कर दिया है.
Instagram New Feature: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) देश में काफी इस्तेमाल किया जाता है. कोई मनोरंजन के लिए तो कोई रील्स बनाने के लिए इस प्लेटफॉर्म का यूज करते हैं. वहीं मेटा (Meta) के स्वामित्व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक नया अपडेट आया है. कंपनी ने अपने करीब 240 करोड़ यूजर्स के लिए एक नया फीचर लॉन्च कर दिया है. अब यूजर अपने प्रोफाइल पर म्यूजिक भी ऐड कर सकेंगे. इंस्टाग्राम ने इस नए फीचर की जानकारी प्रेस रिलीज में दी है. आइए जानते हैं कैसे काम करेगा ये नया फीचर.
Instagram का नया फीचर
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने ऐलान किया है कि अब यूजर्स अपने प्रोफाइल पर 30 सेकेंड का म्यूजिक ऐड कर सकते हैं. वहीं एक बार अगर म्यूजिक ऐड हो जाता है तो वह तब नहीं हट सकता है जबतक यूजर खुद उसे नहीं हटाता है. वहीं इस नए फीचर को कंपनी ने क्रिएटर्स और प्रोफाइल दोनों ही लिए उपलब्ध कराया है.
म्यूजिक ऐड करने का ये है आसान तरीका
अब अगर आप भी अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर म्यूजिक ऐड करना चाहते हैं तो बस इन स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से म्यूजिक लगा सकते हैं.
- इसके लिए सबसे पहले आपको इंस्टाग्राम एप को अपडेट करना है.
- इसके बाद अब Edit profile पर जाना होगा.
- एडिट प्रोफाइल पर जाने के बाद आपको Add music to your profile पर क्लिक करना है.
- यहां क्लिक करने के बाद अब आप अपने मनपसंद का गाना सेलेक्ट करें या फिर For You में से कोई एक म्यूजिक का चयन करें.
- इसके बाद गाने या म्यूजिक का जो हिस्सा आपको पसंद है उसे सेलेक्ट करें जो आपको अपनी प्रोफाइल पर लगाना है.
- इसके बाद आपको गाने में से 30 सेकेंड की क्लिप सेलेक्ट करनी होगी.
- सेलेक्ट करते ही आपकी प्रोफाइल पर आपका मनपसंद या म्यूजिक शो होने लगेगा.
- आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इंस्टाग्राम ने हालही में रील में एक साथ 20 गानों को ऐड करने का भी फीचर लॉन्च किया था. वहीं कंपनी ने स्टीकर में भी म्यूजिक लगाने का विकल्प दिया हुआ है. इतना ही नहीं इंस्टाग्राम ने एक साथ 20 फोटो ऐड करने का भी फीचर रिलीज किया है.
यह भी पढ़ें: