Instagram: अब Reels में देख सकेंगे 15 मिनट तक के वीडियो, कई नए फीचर्स प्लेटफॉर्म पर होंगे रोलआउट
Instagram New Feature: Instagram ने यूजर्स के लिए कई नए फीचर्स पेश किए हैं, जिनमें फोटो रीमिक्स(Photo Remix) रील्स टैम्पलेट्स भी हैं. वहीं अब 15 मिनट से कम के वीडियो को Reels में शेयर किया जा सकेगा.
Instagram New Features Update: इंस्टाग्राम(Instagram) ने प्लेटफॉर्म पर रील्स(Reels) और पोस्ट के लिए कई सारे नए फीचर्स का ऐलान किया है. रिमिक्सिंग(Remixing) फीचर की मदद से इंस्टाग्राम पर अब यूजर्स प्लेटफार्म पर दूसरे यूजर्स के साथ कोलेब भी कर सकेंगे. साथ ही यह भी घोषणा की गई है कि यूजर्स 15 मिनट से कम के किसी भी वीडियो को रील्स(Reels) के तौर पर शेयर कर सकते हैं. इंस्टाग्राम(Instagram) के CEO एडम मोसेरी ने ट्विटर(Twitter) पर इसकी घोषणा की.
Instagram के नए फीचर्स
इंस्टाग्राम जल्द ही एक रीमिक्स फोटोज(Remix Photos) फीचर पेश करेगा, जो यूजर्स को प्लेटफार्म पर सार्वजनिक तस्वीरों को रीमिक्स करने में मदद करेगा. यूजर इन तस्वीरों को रीमिक्स करने के लिए अलग-अलग लेआउट भी चुन सकेंगे. जिसमें ग्रीन स्क्रीन, हॉरिजॉन्टल और वर्टीकल स्प्लिट-स्क्रीन शामिल हैं. नए ब्लॉग पोस्ट के मुताबिक, रीमिक्स को मेन रील्स के साथ एक ही समय मे दिखाई देने के बजाय, अब यूजर्स अपनी क्लिप को ओरिजनल रील के बाद जोड़ सकते हैं. ऐसे में यह वीडियो उसी फ्लो में चलेगा. नए फीचर के तहत यूजर्स फ्रंट और बैक कैमरे से एक ही समय में वीडियो रिकॉर्ड भी कर सकेंगे.
इसके अलवा अब प्लेटफॉर्म पर 15 मिनट से कम के इंस्टाग्राम वीडियो रील्स(Reels) के रूप में पोस्ट किए जा सकेंगे. इंस्टाग्राम ने ऐलान किया है कि पब्लिक अकॉउंट्स द्वारा पोस्ट किए गए शॉर्ट वीडियो को ज्यादा रिकमेंड किया जाएगा और इनकी रीच भी अधिक होगी. इंस्टाग्राम यूजर्स के प्रोफाइल पर एक वीडियो और रील्स(Video & Reels) टैब भी पेश करेगा, ताकि इन्हें एक ही जगह देखा जा सके.
यह भी पढ़ें-
Hisense: कंपनी ने भारत में लॉन्च की 4k स्मार्ट टीवी रेंज, आवाज से कर पाएंगे ऑपरेट