Instagram Story Secret Feature: इंस्टाग्राम ऐसा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, जिसे यूज करने वाले लोगों की तादाद बहुत ज्यादा है. खासतौर पर युवा जनरेशन में इसको लेकर काफी क्रेज है और रील्स के बाद इसकी पॉपुलेरिटी और ज्यादा बढ़ गई है.. अगर आप भी इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते हैं तो यह आपके लिए अच्छी खबर है. दरअसल, इंस्टाग्राम अपने यूजर्स को एक नया एक्सपीरियंस देने के लिए स्टोरी सेक्शन में कुछ नये फीचर्स जोड़ने जा रहा है, जो कि काफी मजेदार होने वाला है.
जिस तरह से वॉट्सऐप स्टेटस होता है, ठीक उसी तरह इंस्टाग्राम पर भी स्टोरी सेक्शन आता है. इसमें आप अपने फोटोज और रील्स भी शेयर कर सकते हो. वैसे तो स्टोरी सेक्शन में पहले से ही कई सारे फीचर्स मौजूद हैं, जिनके यूजर्स जमकर इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इन नये फीचर्स में यूजर को एक अलग एक्सपीरिंयस मिलने वाला है. इन फीचर्स में आपको रिवील, एड योर म्यूजिक, फ्रेम्स और कटआउट्स जैसे कई धमाकेदार फीचर्स मिलने वाले हैं.
किस तरह काम करता है रिवील फीचर?
इंस्टाग्राम के रिवील फीचर को इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले स्टोरी सेक्शन में जाकर कोई फोटो अपलोड करनी होगी. जैसे ही आप अपनी कोई फोटो इंस्टाग्राम स्टोरी पर लगाते हैं तो आपको स्टीकर्स आइकन पर क्लिक करना होगा. इस आइकन पर क्लिक करने के बाद आपको Reveal का ऑप्शन दिखाई देगा.
रिवील ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपकी फोटो पीछे से ब्लर हो जाएगी और इसमें आपको कोई भी फोटो से जुड़ा कंटेट डालने के लिए कहा जाएगा. इस स्टोरी की खासियत यह होगी है कि इसे सिर्फ और सिर्फ डीएम करने वाले फॉलोअर्स ही देख सकेंगे.
अन्य फीचर्स में क्या है खास?
इंस्टाग्राम के रिवील फीचर के बाद अगला नंबर Add Your Music फीचर का है, आप अपनी च्वॉइस के हिसाब से गानों को इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर कर सकेंगे. इस फीचर की सबसे बड़ी खासियत यह है कि आपके फॉलोअर्स भी इसमें सॉन्ग्स को जोड़ सकेंगे. अगले फीचर की बात करें तो ये कटआउट फीचर है. इसमें कटआउट स्टिकर के जरिए आप अपने किसी भी वीडियो या फोटो के चुनिंदा हिस्से को एक कस्टम कटआउट स्टिकर में बदल सकते हैं. इस स्टिकर का इस्तेमाल आप अपनी स्टोरीज या रील में भी कर सकते हैं. एक बार फोटो या वीडियो से बने ये स्टिकर ऐप आपके ‘स्टिकर ट्रे’ में सेव हो जाते हैं, जिनका इस्तेमाल आप फ्यूचर में भी कर सकते हैं. इसमें अगर आप चाहें तो दूसरों को भी उनकी Reels और Stories में दूसरों को यूज करने की इजाजत दे सकते हैं.
इससे पहले इंस्टाग्राम ने एक और नये फीचर की जानकारी दी थी, जिसका नाम ब्लेंड है. इसमें आप अपने दोस्तों के साथ रील्स शेयर करने के एक्सपीरीएंस को आसान और मजेदार बना सकते हैं. ॉइस फीचर में यूजर और उनके दोस्त कभी भी ब्लेंड को छोड़ सकते हैं और ये पूरी तरह से प्राइवेट रहने वाला है. इस फीचर के बारे में उस दौरान पता चला जब रिवर्स इंजीनियर अलेसेंड्रो पलुज्जी ने इसको लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया था. इस फीचर में रील्स को मिलाकर एक खास फीड बनाई जाएगी, जिन्हें आपने अपने फ्रेंड के साथ शेयर किया है या फिर जिन्हें आप और आपका दोस्त देखना पसंद करते हैं.
यह भी पढ़ें:-
बड़ी सेल! फ्रिज-AC हो या स्मार्ट टीवी, यहां आधे दाम से भी कम में मिलेगा बहुत कुछ