Instagram New Features: इंस्टाग्राम पर आने वाला है कमाल का फीचर, अब वक्त और तारीख तय करके कर सकेंगे पोस्ट
Instagram Update: शेड्यूल पोस्ट के अलावा इंस्टाग्राम पर एक और नया बदलाव आने वाला है. यह बदलाव इंस्टाग्राम की वेबसाइट पर भी आपको दिखेगा. बताया जा रहा है कि कंपनी ने इससे जुड़ी सारी टेस्टिंग कर ली है.
What is Instagram Schedule Posts Feature: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम मौजूदा समय में सबसे पॉपुलर ऐप में से एक है. समय समय पर आ रहे इसके यूनिक फीचर्स की वजह से इसके यूजर्स की संख्या लगातार बढ़ रही है. कभी फोटो शेयरिंग के लिए यूज होने वाला यह ऐप अब शॉर्ट वीडियो के लिए भी इस्तेमाल किया जा रहा है. यूजर्स की बढ़ती संख्या को देखते हुए कंपनी भी लगातार इसके फीचर्स को और बेहतर बनाने में लगी है. इसी कड़ी में मेटा के स्वामित्व वाली यह कंपनी इस प्लेटफॉर्म के लिए 2 नए फीचर्स लेकर आने वाली है. इन पर काफी समय से टेस्टिंग चल रही है. जल्द ही इन्हें लॉन्च कर दिया जाएगा. चलिए आपको बताते हैं क्या हैं वो दो नए फीचर्स.
1. शेड्यूल पोस्ट (Schedule Post)
कंपनी अपने इस फीचर को बहुत जल्द सभी यूजर्स के लिए रिलीज कर सकती है. इस फीचर पर लंबे समय से काम चल रहा था. फिलहाल बीटा वर्जन पर इसकी टेस्टिंग चल रही है. इस फीचर के आने के बाद यूजर्स अपने किसी भी कंटेंट को कब पब्लिक करना है यानी पोस्ट करना है, के बारे में तय कर सकते हैं. इसे सेट करने के बाद आप जो तारीख और समय उक्त पोस्ट के लिए तय करेंगे, उसी समय पर जाकर वह कंटेंट इस प्लेटफॉर्म पर पोस्ट हो जाएगा.
इस तरह कर पाएंगे यूज
- आपको सबसे पहले इंस्टाग्राम पर जाना होगा. अब जो कंटेंट पोस्ट करना चाहते हैं उसे चुनें.
- कंटेंट सेलेक्ट करने के बाद सेटिंग्स में जाएं.
- अब सेटिंग्स में जाने के बाद आपको Schedule Post का ऑप्शन दिखेगा. आपको उस पर क्लिक करना है. इसके बाद आगे बढ़ें.
- अब आपके सामने डेट और समय तय करने का ऑप्शन आएगा. आप जिस तारीख को और जिस समय पर उस कंटेंट को पोस्ट करना चाहते हैं वो डाल दें. इसके बाद यह कंटेंट उस समय पर खुद ही पोस्ट हो जाएगा.
2. वेबसाइट का नया डिजाइन
शेड्यूल पोस्ट के अलावा इंस्टाग्राम पर एक और नया बदलाव आने वाला है. यह बदलाव इंस्टाग्राम की वेबसाइट पर भी आपको दिखेगा. बताया जा रहा है कि कंपनी ने इससे जुड़ी सारी टेस्टिंग कर ली है. इस महीने में इसके भी रिलीज होने की चर्चा चल रही है. नए बदलाव में इंस्टाग्राम के होम पेज को और कम्फर्टेबल बनाया गया है. इसके अलावा यूजर्स के कंटेंट और प्रोफाइल पेज को भी पहले से बेहतर किया गया है.
ये भी पढ़ें-