Instagram Reels Download Feature: इंस्टाग्राम पर अभी तक रील्स को शेयर करने के लिए यूजर्स को इसे स्टोरी पर सेट करना पड़ता था और तब ये डाउनलोड की जा सकती थी. कुछ लोग तो रील्स को डाउनलोड करने के लिए थर्ड पार्टी ऐप्स का भी सहारा लेते हैं. लेकिन अब ये सब करने की जरूरत नहीं है क्योकि कंपनी ने नया Download ऑप्शन पब्लिक रील्स के लिए जारी कर दिया है. यानि अब आप एक क्लिक में पब्लिक रील्स को डाउनलोड कर दूसरे प्लेटफार्म पर शेयर कर पाएंगे.


ये फीचर ठीक टिकटॉक में मौजूद फीचर जैसा है. हालांकि टिकटॉक में रील्स को डाउनलोड करने पर इसमें कंपनी का वॉटरमार्क आता है. इंस्टाग्राम रील्स के साथ फ़िलहाल ऐसा नहीं है. यानि पब्लिक रील्स को डाउनलोड करने पर इसमें कोई वॉटरमार्क नहीं आएगा. ध्यान दें, फिलहाल रील्स को डाउनलोड करने का ऑप्शन केवल US के यूजर्स के लिए उप्लब्ध है. धीरे-धीरे कंपनी इसे सभी के लिए रोलआउट करेगी. 


इस तरह डाउनलोड होंगे रील्स 



  • रील्स को डाउनलोड करने के लिए आपको शेयर रील के ऑप्शन क्लिक करना है

  • यहां आपको डाउनलोड का ऑप्शन दिखेगा, इसपर क्लिक करें. ऐसा करने पर रील आपके कैमरा रोल में सेव हो जाएगी.


ध्यान दें, पब्लिक अकाउंट यूजर्स के पास ये राइट होगा कि वे जब चाहें रील्स के डाउनलोड करने का ऑप्शन हटा सकते हैं. यानि वीडियो को डाउनलोड होने से डिसेबल कर सकते हैं. ऐसा करने पर आप रील्स को डाउनलोड नहीं कर पाएंगे. 


हाल ही में रोलआउट हुआ है ये फीचर


इंस्टाग्राम ने हाल ही में दुनियाभर के यूजर्स के लिए नोट्स में म्यूजिक क्लिप जोड़ने का ऑप्शन लाइव किया है. साथ ही यूजर्स नोट्स को ट्रांसलेट भी कर सकते हैं. इंस्टाग्राम नोट्स में यूजर्स मैक्सिमम 30 सेकंड तक के ऑडियो क्लिप को शेयर कर सकते हैं. कंपनी ने नोट्स फीचर की शुरुआत पिछले साल की थी. इसके तहत यजर्स 60 करैक्टर में दिन की अपडेट या अपने विचार दूसरे तक पहुंचा सकते हैं.  


यह भी पढ़ें: एप्पल पॉडकास्ट में सर्च करना हुआ ज्यादा आसान, कंपनी ने जोड़ी ये 9 सब-कैटेगरी